भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार 28 सितंबर को कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में एमपी एग्रो प्लांट से आंगनबाड़ी के बच्चों का पोषण आहार तैयार करने का प्रस्ताव वापस लेकर स्व सहायता समूहों को दिया जा सकता है। बैठक आज रात 9 बजे होगी।
मार्च में ही बना ली थी योजना
शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 202 में मुख्यमंत्री बनते ही एमपी एग्रो से पोषण आहार का प्रस्ताव वापस लेकर समूहों को देने का फैसला कर लिया था लेकिन पोषण आहार व्यवस्था से जुड़े विभागों को एक राय बनाने में काफी समय लग गया।
आज की बैठक में प्रदेश के सातों पोषण आहार प्लांट महिला स्व-सहायता समूहों को देने का निर्णय किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर से समूहों की सातों जगहों पर सरकारी प्लांटों में पोषण आहार बनना शुरू हो जाएगा।
धान की नीलामी पर फैसला
केंद्र सरकार के सेंट्रल पूल में 4 लाख टन धान लेने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद इसकी नीलामी की जाएगी। नीलामी में इस 1400 से 1800 तक की राशि की उम्मीद की जा रही है। कैबिनेट में इस प्रस्ताव की मंजूरी मिलने पर खाद्य विभाग (Food Department) धान की नीलामी शुरू कर देगा।