राजगढ़ के युवक ने कनाडा की ओरियन से हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, विदेश में पढ़ने के दौरान हुआ था प्यार

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
राजगढ़ के युवक ने कनाडा की ओरियन से हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, विदेश में पढ़ने के दौरान हुआ था प्यार

कवि छोकर, SEHORE.  सात समंदर पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई... ये गाना आपने सुना ही होगा। मध्यप्रदेश में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। राजगढ़ के एक युवक से शादी करने के लिए सात समंदर पार कर एक प्रेमिका उसके पास आ गई। युवती के साथ उसका पूरा परिवार भी आया। राजगढ़ के नीतेश और कनाडा की ओरियन ने सीहोर में हिन्दू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए।



2013 में पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे नीतीश



नीतेश  2013 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे। वहीं पर उनकी मुलाकात फ्रांस की ओरियन से हुई। दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों ने जीवन भर साथ रहना तय किया। दोनों का परिवार भी शादी के लिए राजी हो गया। नीतेश राजगढ़ जिले के कुरावर का रहने वाला है। कुरावर में बड़ी होटल या रिसॉर्ट नहीं है। उन्होंने सीहोर के ग्रेसेस रिसॉर्ट में शादी करना तय किया। इससे पहले  हल्दी-मेहंदी की रस्में हुईं। 



यह खबर भी पढ़िए



बिग बॉस में किचन ड्यूटी को लेकर अर्चना और शालीन में लड़ाई, दोनों ने एक-दूसरे पर जबर्दस्त आरोप लगाए



भारतीय संस्कृति  से प्रभावित ओरियन का परिवार



नीतेश के परिजन  का कहना है कि ओरियन भारतीय संस्कृति में रुचि रखती है। उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो दूसरे देश से है। ओरियन के माता-पिता समेत 25 लोग फ्रांस से भारत आए हैं। फ्लाइट से सभी ग्रेसिस रिसोर्ट पहुंचे  और यहीं  शादी की रस्मों में शामिल हुए।



विदेशी मेहमानों का हुआ स्वागत



सभी विदेशी मेहमानों का पहना कर स्वागत किया गया। उन्हें खाने में मालवा का प्रसिद्ध व्यंजन दाल बाफले परोसे गए। उन्होंने  शादी के रीति-रिवाजों को सभी बारीकी से देखा। सभी के लिए भारत आना और शादी में शामिल होना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था।


राजगढ़ के लड़के ने कनाडा की लड़की से शादी की विदेशी ने भारतीय से शादी की MP News both marries Hindu customs Nitesh marries orian rajgarh boy marries canadian girl Foreigner marries Indian दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की नितेश ने ओरियन से शादी की
Advertisment