MP उपचुनाव स्क्रूटनी: खंडवा में 1 फॉर्म, रैगांव सीट के 5 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

author-image
एडिट
New Update
MP उपचुनाव स्क्रूटनी: खंडवा में 1 फॉर्म, रैगांव सीट के 5 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

खंडवा/सतना. मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) के कार्यक्रम के तहत 11 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (Scrutiny) की गई। स्क्रूटनी में त्रुटियां के आधार पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने खंडवा लोकसभा सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया है। वहीं, सतना (Satna) जिले की रैगांव (Raigaon) विधानसभा सीट से 5 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं। इस सीट से दिवंगत विधायक जुगुल किशोर बागरी के बड़े बेटे पुष्पराज बागरी का निर्दलीय नामांकन फॉर्म तो मान्य कर लिया गया, लेकिन उनके द्वारा बीजेपी (BJP) से डाले गए पर्चे को निरस्त कर दिया गया है।

खंडवा में बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने गिनाई त्रुटियां

स्क्रूटनी के दौरान कांग्रेस (Congress) और बीजेपी दोनों ने अपने खिलाफ उम्मीदवारों के फॉर्म में चुनाव आयोग को त्रुटियां बताई। खंडवा (Khandwa By Election) में कांग्रेस ने दलील में कहा कि बगैर प्रस्तावक बने वीडी शर्मा (VD Sharma) और शिवराजसिंह (CM Shivraj) ने कैसे अभ्यर्थी का नामांकन भरवा दिया। जबकि प्रस्तावक मौजूद ही नहीं थे। इधर, BJP ने कांग्रेस कैंडिडेट के नामांकन में त्रुटियां बताई। स्क्रूटनी में चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के तथ्यों को खारिज कर दिया था। रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्दलीय अभ्यर्थी मोहन गौड़ का नामांकन रद्द कर दिया। गौड़ का नामांकन रद्द होने के बाद यहां 16 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। 

रैगांव सीट से 5 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

स्क्रूटनी के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) और निर्दलीय कल्पना बागरी के फॉर्म को लेकर आपत्तियां लगाई गई थी। जांच के बाद आपत्तियां को खारिज करते हुए नामांकन स्वीकार कर लिया गया। वहीं, बागरी परिवार से ही जुड़े सपा से प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह धीरू का नामांकन फार्म मान्य कर लिया गया है। स्क्रूटनी की प्रक्रिया में 19 फॉर्म मान्य हुए हैं। इसके अलावा फॉर्म में कमी पाए जाने के कारण 5 प्रत्याशियों के नामांकन आयोग की ओर से निरस्त कर दिए गए हैं।

Election Commission The Sootr Khandwa स्क्रूटनी Raigaon Scrutiny MP उपचुनाव स्क्रूटनी खंडवा में 1 फॉर्म निरस्त रैगांव सीट