Indore: पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को आज मिलेंगे चुनाव चिन्ह

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Indore: पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को आज मिलेंगे चुनाव चिन्ह

Indore. पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को 10 जून को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इंदौर जिले में जिला पंचायत के 17 सदस्य पद, चार जनपद पंचायतों के 25-25 सदस्य पद और ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।





ये रहेंगे चुनाव चिन्ह



जिला पंचायत सदस्य के लिए तीर कमान, दो पत्तियां, उगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा जैसे चुनाव तय किए गए हैं। इनके अलावा बिजली का बल्व, सिलाई की मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां भी चिन्ह के रूप में हैं। कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बैंच, गैस सिलिंडर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरजमुखी भी चुनाव चिन्ह हैं।



इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के लिए ब्लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा चुनाव चिन्ह हैं। सरपंच प्रत्याशियों के लिए चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम दवात, कुआं, गेहूं की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हाकी और गेंद, टोप और वायलिन चुनाव चिन्ह हैं।


Indore Municipal Elections 2022 indore collector office पंचायत चुनाव 2022 Indore News MP News Panchayat elections 2022 NIGAM ELECTION नगर निगम चुनाव नगरीय निकाय चुनाव-2022 Madhya Pradesh इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज Hindi News एमपी न्यूज नामांकन Nomination Indore