आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में 4 और 5 मार्च को 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। थाने में हंगामा करते हुए ताला लगाने की कोशि करने वाले दो भाजपा नेताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसी के साथ भाजपा नेत्री के आवेदन पर एक कांग्रेस नेता पर भी 188 के तहत कार्रवाई की गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
यह था मामला
प्रतियोगिता के मंच पर हनुमानजी की मूर्ति को देख कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर भाजपा पार्टी महापौर और विधायक के खिलाफ कमेंट्स किए गए थे। सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ शिकायत लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पहुंचकर हंगामा किया था। यहां थाने के मुख्य द्वार पर गालियां देते हुए ताला लगाने की कोशिश की गई थी।
इनके विरुद्ध किया केस
इस मामले में पुलिस ने भाजपा के कार्यकर्ता जगत शाकला और एमआईसी सदस्य व पार्षद विशाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भारती पाटीदार के आवेदन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले कांग्रेस के नेता अभिताभ शर्मा पर भी पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत मिलने पर धारा 188 में कार्रवाई की है।
अश्लील गानों के साथ आपत्तिजनक कॉस्टयूम में थीं प्रतियोगी
रतलाम में रविवार (5 मार्च) को राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम प्रहलाद पटेल ऑर्गनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने किया। इसमें महापौर प्रहलाद पटेल और उनकी टीम एक्टिव थी। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन और हनुमानजी की प्रतिमा पर पूजा अर्चन कर महापौर प्रहलाद पटेल ने की थी। यहां महिला बॉडी बिल्डर्स ने अश्लील गानों के साथ आपत्तिजनक कॉस्टयूम में जमकर अश्लीलता दिखाई थी। इसके बाद से ही कांग्रेस ने महापौर और बीजेपी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि हिंदू संगठनाें ने भी इस पर सिर्फ अपना कड़ा विरोध जताया था। उम्मीद थी कि कोई धरना प्रदर्शन जैसा एक्शन करेंगे, लेेकिन अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं है।