INDORE, संजय गुप्ता. इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच नया विवाद हो गया। बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलजा मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर थाने में केस दर्ज कराया है कि उनके फोटो, नाम के साथ छल करते हुए कांग्रेसियों ने दुष्प्रचार किया है। इस पर थाने में कांग्रेस के घनश्याम जोशी, गिरीश जोशी, विवेक खंडेलवाल व अन्य पर केस दर्ज हो गया है। मिश्रा का कहना है कि इन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को योजना बताकर नारी सम्मान पत्र देने की बात कहकर फोटो खींचे लेकिन प्रचार पूर्व सीएम कमलनाथ की योजना बताकर उनकी फोटो छलपूर्वक सोशल मीडिया पर डाली।
कांग्रेसी घर आकर मिले और यह बताया
मिश्रा ने कहा कि मैं अस्वस्थ थी और शुगर व आंखों का इलाज चल रहा है। ये सभी मेरे घर आए और आते ही ‘जय परशुराम’ का घोष किया तो मैंने भी घोष लगाकर अभिवादन किया। फिर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नारी शक्ति के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। हम आपके माध्यम से संदेश देना चाहते हैं। मिश्रा का कहना है कि मैं अस्वस्थ थी और शुगर व आंखों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बिना बताए कुछ पर्चे आगे किए और फोटो खिंचवा लिए। यह फोटो उनके साथ आए एक लड़के ने खींचे थे। मुझे बाद में सोशल मीडिया पर पता चला कि कांग्रेसियों द्वारा मेरे साथ खिंचवाए गए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। मिश्रा का कहना है कि मैं घनश्याम जोशी को पहले से जानती हूं। वे ब्राह्मण समाज से हैं, मुझे लगा कि वे ब्राह्मण नारी सम्मान को लेकर कुछ जानकारी दे रहे हैं, लेकिन उन लोगों ने छल करते हुए मेरी और पार्टी की छवि को धूमिल किया। इसके बाद मैंने फेसबुक पर इसका खण्डन किया और गुरुवार दोपहर पार्टी कार्यालय गई। मैंने नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को सारा मामला बताया और रात को कांग्रेसियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया।
कांग्रेस नेताओं ने यह प्रचारित किया
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, प्रवक्ता घनश्याम जोशी व अन्य उनके साउथ राजमोहल्ला स्थित निवास पर पहुंचे थे। इन लोगों ने बताया था कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 4.30 करोड़ माता-बहनों के लिए एक महती योजना प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को 1500 रु. प्रति माह नारी सम्मान के रूप में दिए जाएंगे। इसके साथ ही 500 रु. में गैस की टंकी उपलब्ध कराई जाएगी जो कि वर्तमान में 1100 रुपए की है। ऐसे ही 100 यूनिट बिजली मुफ्त 200 यूनिट बिजली आधी दर पर दी जाएगी। इस तरह की योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरे प्रदेश में नारी सम्मान योजना के नाम से रजिस्टर्ड करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें नारी सम्मान योजना के फॉर्म भेंट किए और उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। उन्हें बताया कि इस योजना का लाभ सभी वर्गों की महिलाएं उठा सके भले ही वह किसी भी पार्टी की हो, किसी भी समाज की हो या किसी भी वर्ग की हो। उसमें यह भी कहा कि दीदी, कृपा करके आप अन्य महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी अवश्य कराएं क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जो लाडली लक्ष्मी योजना लागू की गई है, उसमें ढाई करोड़ महिलाएं इस योजना के लाभ से बाहर हैं क्योंकि उक्त योजना 23 से 60 वर्ष तक के लिए ही है।