Advertisment

अनूपपुर में जनजाति विवि में धर्मांतरण के आरोपों का मामला, VC ने कहा हिम्मत हो तो नाम बताएं, प्रियंक कानूनगो ने लगाए थे आरोप

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अनूपपुर में जनजाति विवि में धर्मांतरण के आरोपों का मामला, VC ने कहा हिम्मत हो तो नाम बताएं, प्रियंक कानूनगो ने लगाए थे आरोप

राजेश शुक्ला, अनूपपुर. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के धर्मांतरण के आरोपों को चुनौती देते बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के पास कोई भी सबूत हों तो विश्वविद्यालय के सामने रखें। हम पुलिस को कहकर जांच कर कार्रवाई करेंगे। मप्र के अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही। बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार 1 जून से होने जा रहा है, यूथ 20 कंसल्टेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित क्लाइमेट चेंज डिजास्टर रिस्क रिडक्शन, सस्टनेबिलिटी एवं ऑफ लाइफ विषय पर होनी है। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर में ISIS के प्रचार के लिए बनाया था फजीबुल्लाह ग्रुप, हजारों फॉलोअर्स को जोड़ा, 3 आरोपियों को NIA ने 7 दिन की रिमांड पर लिया


  • Advertisment





    बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कानूनगो ने लगाए थे आरोप







    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो 26 मई को जिले के अमरकंटक में सर्किट हाउस सभागार में बाल संरक्षण की शिविर लगाकर बाल अधिकारों के हनन व संरक्षण के संबंध में शिकायत की सुनवाई की थी। उस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भ्रमण के दौरान हमें नाम न बताने की शर्त पर कुछ स्थानीय लोगों ने धर्मांतरण से जुड़ी शिकायत की हैं, जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा था कि अमरकंटक से (पेंड्रा) छत्तीसगढ़ ले जाकर धर्मांतरण कराया जाता है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त होना जो बच्चों को उनके पहचान के अधिकार से विमुक्त करती है। 





    कुलपति ने कहा हिम्मत है तो नाम बताइए

    Advertisment





    विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि पहले भी एक लड़के के द्वारा धर्मांतरण आरोप लगाए गए थे। उसकी जांच हुई उसमें कितनी सत्यता है। यह सब आपके सामने है। धर्मांतरण कौन कराता है एक विशेष समुदाय। आरोप किस पर लग रहे हैं। प्रोफेसर पर जो आरोप लगे हैं,  उस पर आप हिम्मत तो करिए, नाम तो बताइए। विश्वविद्यालय धर्मांतरण नहीं करता।





    त्रिपाठी ने कहा कि प्रोफेसर पर आक्षेप हैं, तो नाम बताइए, जो आरोप लग रहे हैं, नाम के साथ हों। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगे प्रमाण के साथ लगे। विश्वविद्यालय को इसकी जानकारी होनी चाहिए। जानकारी होगी तो अवश्य ही विश्वविद्यालय जांच कर कार्रवाई करेगा। विश्वविद्यालय धर्मांतरण नहीं कराता, आरोप प्रोफेसर पर हैं। बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति की सूचना हैं, वह स्वयं इसकी जांच कर कार्रवाई करें।



    MP News MP न्यूज़ Conversion in Tribal University VC challenges if you dare tell the name जनजाति विवि में धर्मांतरण VC ने किया चैलेंज हिम्मत हो तो नाम बताएं
    Advertisment