जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देशद्रोही बोलने एवं उनका जन्म पाकिस्तान में होने की टिप्पणी करने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक दो मंत्रियों के विरूद्ध परिवाद मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर ने इंदरगंज थाना पुलिस को एक सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी।
ये भी पढ़ें...
दिग्विजय का जन्म हिन्दुस्तान में नहीं, पाकिस्तान में होना चाहिए था- महेंद्र सिंह सिसौदिया
पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवं कांग्रेस लीगल सेल के नितिन शर्मा ने पिछले दिनों ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय में एक परिवाद दायर किया था। अधिवक्ता नितिन शर्मा ने दायर परिवाद में कहा- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देशद्रोही बोला था। मंत्री तुलसीराम सिलावट व महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा था कि उनका जन्म हिन्दुस्तान में नहीं, पाकिस्तान में होना चाहिए था। इससे उनकी भावनाएं आहत हुईं थीं। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले इंदरगंज थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था। शिकायती आवेदन पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने के बाद उन्होंने न्यायालय में परिवाद दायर किया है। सोमवार को इसी मामले की पहली सुनवाई हुई। न्यायालय ने परिवादी की मौखिक बहस सुनने के बाद थाना इंदरगंज को आगामी एक सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने थाना प्रभारी इंदरगंज से पूछा है कि आपने उपरोक्त शिकायत पर अब तक क्या कार्रवाई की उससे न्यायालय को अवगत करवाएं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी।