Seoni,Vinod Yadav. सिवनी जिले में दक्षिण सामान्य वन मंडल क्षेत्र के सारसडोल और चिखली गांव के बीच बाघ के हमले से 50 वर्षीय वीर सिंह पिता कोदू लाल सनोडिया की मौत के बाद वन विभाग का अमला अलर्ट हो गया है। वन विभाग के अमले ने रात में ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर सुबह 7 लाख 90 हजार रूपए की राहत राशि परिजनों को सौंप दी है। वहीं 10 हजार रूपए की राशि कफ़न दफन के लिए रात मे ही दे दी गई।
अलर्ट हुआ वन अमला, बढ़ाई गश्त
वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में घटना को देखते हुए लोगों को अलर्ट करते हुए क्षेत्र में वन अमले की गश्त बढ़ा दी है साथ ही क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगा दी गए हैं। बता दें कि 15 दिन के भीतर बाघ के हमले से दूसरी घटना है जो पूर्व में गोंडेगांव मे घटित घटना से महज 5 से 7 किलोमीटर दूर घटित हुई है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उसी आदमखोर बाघ ने फिर अपना रुख बदल लिया है। हालांकि वन अमला इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन गोंडेगांव की घटना मे ग्रामीणों का आक्रोश तोड़फोड़ और मारपीट की घटना पर सबक लेते हुए एहतियात बरत रहा है।
- ये भी पढ़ें
चलती बाइक पर झपट्टा मारकर किया था हमला
बीती रात सिवनी के चिखली गांव के पास बाइक सवार वीर सिंह पर टाइगर ने झपट्टा मार दिया था। इस हमले में वीरसिंह की बाइक स्लिप हो गई थी, जिसके बाद टाइगर उसे घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया था। पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने जब शोर मचाया तब टाइगर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ।