सिवनी में बाघ के हमले में मौत का मामला,24 घंटे के भीतर दिए 8 लाख, वन विभाग में नौकरी देने का भी वादा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में बाघ के हमले में मौत का मामला,24 घंटे के भीतर दिए 8 लाख, वन विभाग में नौकरी देने का भी वादा

Seoni,Vinod Yadav. सिवनी जिले में दक्षिण सामान्य वन मंडल क्षेत्र के सारसडोल और चिखली गांव के बीच बाघ के हमले से 50 वर्षीय वीर सिंह पिता कोदू लाल सनोडिया की मौत के बाद वन विभाग का अमला अलर्ट हो गया है। वन विभाग के अमले ने रात में ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर सुबह 7 लाख 90 हजार रूपए की राहत राशि परिजनों को सौंप दी है। वहीं 10 हजार रूपए की राशि कफ़न दफन के लिए रात मे ही दे दी गई। 



अलर्ट हुआ वन अमला, बढ़ाई गश्त




वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में  घटना को देखते हुए लोगों को अलर्ट करते हुए क्षेत्र में वन अमले की गश्त बढ़ा दी है साथ ही क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगा दी गए हैं। बता दें कि 15 दिन के भीतर बाघ के हमले से दूसरी घटना है जो पूर्व में गोंडेगांव मे घटित घटना से महज 5 से 7 किलोमीटर दूर घटित हुई है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उसी आदमखोर बाघ ने फिर अपना रुख बदल लिया है। हालांकि वन अमला इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन गोंडेगांव की घटना मे ग्रामीणों का आक्रोश तोड़फोड़ और मारपीट की घटना पर सबक लेते हुए एहतियात बरत रहा है।




  • ये भी पढ़ें


  • सिवनी में बाघ ने ली एक और शख्स की जान, बाइक पर झपट्टा मारा और अधेड़ को जंगल में खींचकर ले गया बाघ



  • चलती बाइक पर झपट्टा मारकर किया था हमला




    बीती रात सिवनी के चिखली गांव के पास बाइक सवार वीर सिंह पर टाइगर ने झपट्टा मार दिया था। इस हमले में वीरसिंह की बाइक स्लिप हो गई थी, जिसके बाद टाइगर उसे घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया था। पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने जब शोर मचाया तब टाइगर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। 


    Seoni News सिवनी न्यूज Compensation to the victim of tiger attack compensation of 8 lakhs promise of job to the deceased's family टाइगर अटैक के पीड़ित को मुआवजा 8 लाख का मुआवजा दिया मृतक परिवार को नौकरी का भी वादा