रतलाम में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने के मामले में एक्शन, कलेक्टर ने सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शांतिलाल पवार को किया सस्पेंड

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने के मामले में एक्शन, कलेक्टर ने सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शांतिलाल पवार को किया सस्पेंड

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में एक बार फिर द सूत्र की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। पलसोड़ी के एकीकृत शासकीय स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने के मामले में कलेक्टर ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। 30 नवंबर को द सूत्र ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था कि किस तरह बच्चों से स्कूल में टॉयलेट साफ कराया जाता है। उस टॉयलेट को स्कूल की टीचर इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा बच्चों से स्कूल में झाड़ू और दीवारों के जाले भी साफ कराए जाते हैं।



कलेक्टर ने हेड मास्टर शांतिलाल पवार को किया निलंबित



द सूत्र ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद रतलाम जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने एक रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को भेजी थी जिसमें मौके पर मौजूद शिक्षिका और हेड मास्टर शांतिलाल पवार के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने हेड मास्टर शांतिलाल पवार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



रतलाम के सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, झाड़ू भी लगवाई, प्रिंसिपल की बेतुकी सफाई- छात्रों को काम सिखा रहे हैं



प्रिंसिपल ने कहा था-बच्चों को काम सिखा रहे हैं



इस मामले में जब प्रिंसिपल दीपेंद्र पवार से बात की गई तो उन्होंने पहले तो स्कूल में इस प्रकार का वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई, उसके बाद कहा कि हम बच्चों को अच्छा काम सिखा रहे हैं जिससे वे घर में भी इस प्रकार का कार्य करेंगे।


Ratlam News student toilet cleaning case ratlam Ratlam collector action school head master suspended रतलाम में स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का मामला रतलाम कलेक्टर ने की कार्रवाई कलेक्टर ने हेड मास्टर को किया सस्पेंड