जबलपुर में समलैंगिक रिश्ते का मामला सामने आया, लापता युवती सहेली के घर हुई बरामद, पुलिस भी पसोपेश में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में समलैंगिक रिश्ते का मामला सामने आया, लापता युवती सहेली के घर हुई बरामद, पुलिस भी पसोपेश में

Jabalpur. जबलपुर के खमरिया इलाके में पुलिस इस बात को लेकर हैरान है कि गुमशुदगी के एक मामले में क्या कार्रवाई करे। क्योंकि लापता युवती अपनी सहेली के घर से बरामद हुई है जहां वह सहेली के साथ ही घर बसा चुकी है। युवती 18 साल की बालिग भी है और सहेली के साथ कानूनन स्वतंत्रता के साथ रहने के अधिकार की बात भी कर रही है। ऐसे में पुलिस अब युवती को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। 



जानकारी के मुताबिक डुमना चौकी अंतर्गत खमरिया निवासी युवती के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पिछले दिनों लिखवाई थी। पिता ने उसे बहुत ढूंढा, सहेलियों और रिश्तेदारों को फोन घनघनाए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि युवती अपनी सहेली के साथ रह रही है। युवती ने  पुलिस को बयान दिया है कि वह अपनी सहेली से प्रेम करती है, सहपाठी सहेली के साथ रहते-रहते कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला। दो युवतियां एक साथ रहने की कसम भी खा चुकी हैं। 



पुलिस की मानें तो युवती का पिता इस रिश्ते से खुश नहीं है, उसे सामाजिक बदनामी का भी डर है। जिसके चलते पिता और भाई युवती के साथ मारपीट भी कर चुके हैं। जिसके बाद युवती ने घर छोड़ दिया था। पीड़ित पिता अब पुलिस से बेटी को वापस घर पहुंचाने की गुहार लगा रहा है और युवती है कि सहेली को जीवनसाथी मानकर बाकी की जिंदगी उसके साथ गुजारने की बात मुखर होकर कह रही है। पुलिस अब युवती को कोर्ट में पेश कर मामले से अपना पिंड छुड़ाना चाह रही है।  


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ missing girl found at friend's house police also in trouble Homosexual matter in jabalpur जबलपुर में समलैंगिक रिश्ते का मामला सामने आया लापता युवती सहेली के घर हुई बरामद पुलिस भी पसोपेश में