जबलपुर में बजरंग दल की कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला, कांग्रेस हर ब्लॉक में एक साथ फूंकेगी बीजेपी के पुतले, 2 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बजरंग दल की कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला, कांग्रेस हर ब्लॉक में एक साथ फूंकेगी बीजेपी के पुतले, 2 आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur. बजरंग दल को बैन लगाने के मामले में कर्नाटक कांग्रेस भले ही बैकफुट पर आ गई हो लेकिन जबलपुर में कांग्रेस दफ्तर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ से जबलपुर की नगर कांग्रेस आक्रामक मोड पर आ गई है। शहर कांग्रेस कमेटी ने इस विषय पर एक बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया है कि दफ्तर को निशाना बनाए जाने की गिरी हुई सोच का वे पुरजोर ढंग से प्रतिकार करेंगे। जिसकी शुरुआत जबलपुर के 13 ब्लॉकों में शाम 4 बजे एक साथ बीजेपी का पुतला फूंका जाएगा। तमाम बड़े नेताओं को भी पुतला दहन के कार्यक्रम में शामिल रहने कहा गया है। 





लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास- अन्नू





जबलपुर के महापौर और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ की तीखी निंदा की। उन्होंने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी को लेकर अश्लील टिप्पणियां की हैं जो उनके चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो 7 दिन के अंदर जबलपुर बंद कराकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं की हरकर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार को हटाया, सुनीता शिजु को दिया गया नोटिस






  • पूर्व नगर अध्यक्ष की तमतमाहट का वीडियो भी वायरल





    उधर तोड़फोड़ की घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव की तमतमाहट का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ के बाद भी नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू मौके पर नहीं पहुंचे तो दिनेश यादव तमतमा उठे। वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि अन्नू को फोन लगाओ, यदि अन्नू की हिम्मत नहीं हो रही है तो वे आएं वरना परेशान न हों। दिनेश यादव इस बात पर अड़े थे कि सभी कांग्रेसी पहले बीजेपी दफ्तर जाएंगे उसके बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। भड़के हुए दिनेश यादव यह भी कह रहे थे कि सभी चूड़ियां पहन लो, अगर बीजेपी को सबक नहीं सिखा सकते तो। 





    पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार





    इस मामले में सीएसपी प्रभात शुक्ला का वह बयान भी काफी चर्चा में रहा, जिसमें वे कह रहे थे कि कोई बिना कोई जानकारी दिए मार्च निकाले और अचानक तोड़फोड़ शुरू कर दे तो पुलिस क्या कर सकती है। हालांकि इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बजरंग दल के एक प्रचारक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Bajrang Dal बजरंग दल Congress office vandalized Congress will burn effigies of BJP कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ कांग्रेस फूंकेगी बीजेपी के पुतले