आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में चार दिन पहले ( 20 फरवरी) गोवंश लेकर जा रहे आरोपियों ने ही टोल प्लाजा पर पुलिस वाहन में पिकअप से टक्कर मारी थी और बेरिकेट्स तोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने उनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सात लोगों की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए तीन पिकअप वाहन भी जब्त किए हैं। मामला, गोवंश की तस्करी और पशुक्रूरता का से जुड़ा बताया गया है।
गोवंश ले जाते वक्त मारी थी पुलिस वाहन में टक्कर
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 20 फरवरी की रात में वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 5 पिकअप वाहन तेज़ स्पीड में निकले और पुलिस चेकिंग का बैरिकेट्स और पुलिस वाहन में टक्कर मारी और उसे क्षतिग्रस्त किया। साथ ही हाईवे के टोल प्लाजा का बैरियर भी तोड़ते हुए निकले थे। इसके बाद पुलिस को कोई तश्कर गिरोह होने का शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप वाहनों की छानबीन की गई, जिसमें से तीन पिकअप वाहन को जब्त कर चार आरोपियों को हमने गिरफ्तार किया है। दो पिकअप वाहन की तलाश अभी जारी है। इसके अलावा 6-7 मामलोंं में लिप्त नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह लोग गोवंश की तस्करी करते हैं और अन्य राज्य और अन्य जिलों में लेकर जाते थे। इसके पुराने रिकॉर्ड भी अपराधिक हैं और मामले में पूछताछ चल रही है। पुलिस सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी।
ये भी पढ़ें...
आरोपियों को पकड़ने टीम गठित
एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम में एसपी अभिषेक तिवारी, एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी बेलपान ओपी सिंह, एएसआई हितेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राज तोमर, आरक्षक दीपक सिंह, आरक्षक लखन सिंह, आरक्षक सोनू राठौर, आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक सूर्य प्रसाद शामिल हैं।
पुलिस की जुबानी, आरोपियों की कहानी
घटना स्थल के आस-पास एवं फोर लाइन हाई-वे पर लगातार मुखबीर तंत्र सक्रिय कर घटना में शामील वाहनों एवं आरोपियों की तलाश की गई। इसके बाद पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 42 जी 4056 के मालिक शोकत अली पिता बुनियाद अली निवासी पचोर राजगढ़ से पुछताछ की गई।उसने बताया कि करीबन दो माह पहले उक्त वाहन को राजू खान पिता अब्बास खान निवासी पिपलोन जिला आगर मालवा को विक्रय कर वाहन विक्रय अनुबंध लेख कराया। बाद में राजू खान को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई। जिसके बादर आरोपियों आजाद शाह पिता अजीज शाह निवासी पिपलोन खुर्द जिला आगर, मोहम्मद हुसैन पिता रमीज खान मुल्तानी निवासी पिपलोन, राजू खान पिता अब्बास खान निवासी पिपलोन खुर्द, चेनसिंह पिता गोकुल सिंह चौहान निवासी घोसला जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना के रोज आगर मालवा से आलोट ताल नामली के रास्ते सेजावता बायपास रतलाम आना और वाहन में बैल भरे होने की बात कही। यह भी बताया गया कि इसी वजह से पुलिस को देखकर तेज गति से वाहन चलाकर टक्कर मारकर भाग गए थे।