BETUL. बोरदेही थाना क्षेत्र के बिछुआ गांव में दो प्रेमियों के आपसी विवाद के बाद 17 वर्ष की किशोरी ने कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से किशोरी को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। इस दौरान कार में सवार होकर आए पांच में से दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। यहां मौजूद भीड़ ने युवकों की कार में भी तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद दोनों युवकों को डायल-100 को सौंप दिया। अब इस मामले की बोरदेही पुलिस जांच कर रही है।
दोनों युवकों ने किशोरी के घर पहुंचकर किया हंगामा
बोरदेही पुलिस के मुताबिक बिछुआ की एक 17 वर्षीय किशोरी का मुलताई के ही 2 युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को दोपहर अचानक दोनों प्रेमी कार में सवार होकर तीन अन्य मित्रों को लेकर बिछुआ पहुंच गए। इसके बाद दोनों युवकों ने किशोरी के घर पहुंच कर हंगामा कर दिया। दोनों युवकों ने कहना था कि किशोरी दोनों में से किससे प्यार करती है। इसका आज खुलासा हो ही जाना चाहिए। माता-पिता के सामने दोनों युवकों की हरकत से परेशान होकर किशोरी घर से निकल गई। इस बीच दोनों प्रेमी भी अपने मित्रों के साथ कार से उसका पीछा करने लगे। इसी दौरान वह गांव के एक कुएं में जाकर छलांग लगा दी।
किशोरी को कुएं से बाहर निकाला, अब जिला अस्पताल में भर्ती
इस घटना की जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर, किशोरी को कुएं से बाहर निकालने के लिए ग्रामीण मशक्कत करने लगे और अंतत: किशोरी को कुएं से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। उधर, कुछ ग्रामीणों ने कार से पीछा करने वाले 5 में से 2 युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। उनकी कार में भी ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल-100 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग का मामला... गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
बोरदेही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि पूरा मामला त्रिकोणीय प्रेम—प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनों युवक मुलताई से बिछुआ पहुंचे थे और परिजनों के सामने हंगामा करने लगे थे। इससे परेशान होकर किशोरी ने भागकर कुएं में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया हैं। तीन अन्य युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज नहीं है। बयान दर्ज होने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।