MANDSAUR. मंदसौर में सीबीआई ने आयकर अधिकारी आरजी प्रजापति को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एएसपी अतुल हजेला की अगुवाई में आरजी प्रजापति को आयकर कार्यालय में ट्रैप किया। इनकम टैक्स अधिकारी आरजी प्रजापति ने मंदसौर के कारोबारी और महाराष्ट्र में विद्युत कंपनी के व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी।
कारोबारी ने सीबीआई से की शिकायत
कारोबारी ने रिश्वत मांगने की शिकायत भोपाल में सीबीआई से की। कारोबारी का कहना है कि वो 20 लाख रुपए से ज्यादा इनकम टैक्स जमा करते हैं। इसके बाद भी आयकर अधिकारी ने उनसे 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। मंदसौर में आयकर अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने का ये पहला मामला है।
हाल ही में ट्रांसफर होकर मंदसौर आए थे आरजी प्रजापति
आपको बता दें कि इनकम टैक्स अधिकारी आरजी प्रजापति हाल ही में ट्रांसफर के बाद मंदसौर आए थे। बीच में उन्होंने दोबारा जॉइन किया और ये मामला हुआ। गिरफ्तारी के दौरान आयकर अधिकारी शर्ट और लोअर में मिले। सीबीआई आरजी प्रजापति को बुधवार को इंदौर की स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।