BHOPAL. मध्यप्रदेश में सीबीआई ने बुधवार, 27 अप्रैल को दो बड़ी कार्रवाई की हैं। भोपाल में भारतीय खाद्य निगम के दो कर्मचारियों को 40 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया। दोनों ने व्यापारी से लंबे समय तक गोदाम में अनाज रखने के एवज में एक लाख रुपए मांगे गए थे। इधर, जबलपुर में आईआईआईटीडीएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग) में भी सीबीआई ने छापा मारा। यहां तीन करोड़ के कम्यूटर खरीदी में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिली थी। एफसीआई भोपाल में पकड़े गए दोनों कर्मचारी बाबू स्तर के हैं।
रिश्वत नहीं मिलने पर धमका रहे थे व्यापारी को
भोपाल में घूस लेते पकड़ाए कर्मचारी अभिषेक पारे, तकनीकी सहायक (ग्रेड-I) और गौरीशंकर मीणा, तकनीकी सहायक (ग्रेड-III) हैं। इस बारे में गोदाम मालिक ने ही सीबीआई से शिकायत की थी। व्यापारी ने बताया था कि FCI के दोनों कर्मचारी गोदामों में अधिक समय तक अनाज का स्टॉक रखने के लिए हर महीने एक लाख रुपए मांग रहे हैं। घूस नहीं मिलने पर वह अनाज का स्टॉक खाली कराने की धमकी दे रहे हैं। बातचीत के बाद सौदा 40 हजार रुपए में तय हो गया।
ये भी पढ़ें...
होशंगाबाद रोड शनि मंदिर के पास रंगेहाथ दबोचा
सीबीआई ने अपने स्तर पर जांच कराई, जो सही पाई गई। बुधवार, 26 अप्रैल को उन्होंने पैसे लेने के लिए गोदाम मालिक को होशंगाबाद रोड स्थित शनि मंदिर के पास बुलाया। जैसे ही व्यापारी ने पैसे दिए। पहले से बैठी सीबीआई टीम ने उन्हें दबोच लिया।
जबलपुर IIITDM में भी CBI का छापा, दस्तावेज और हार्ड डिस्क जब्त
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित IIITDM में बुधवार, 26 अप्रैल को सीबीआई ने छापा मारा। तीन करोड़ के कम्प्यूटर खरीदी घोटाले की शिकायत के बाद आठ सदस्यीय टीम दोपहर में यहां पहुंची। देर रात तक दस्तावेज खंगाले गए। टीम ने दस्तावेज और हार्ड डिस्क जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक IIITDM में दो पूर्व डायरेक्टरों के कार्यकाल में 3 करोड़ के कम्प्यूटर खरीदे गए थे। इसके अलावा अन्य अनियमितताएं भी हुई थीं। बताया गया कि जितनी संख्या में कम्प्यूटर ऑर्डर किए गए थे, उतने कम्प्यूटर संस्थान में नहीं पहुंचे। लिहाजा, खरीदी संबंधित दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने के बाद टीम ने मामले की जांच शुरू की है। जांच के दौरान कम्प्यूटर खरीदी संबंधी दस्तावेज और जिन विभागों में कम्प्यूटर दिए गए हैं, उनके एचओडी से भी पूछताछ की गई। टीम ने वित्त विभाग में जांच की। इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी जब्त किए हैं। आशंका है कि संस्थान में भारी अनियमितताएं उजागर हो सकती हैं।