दमोह में 'दिव्य पत्थर': खेतों में मिल रहा चमकीला गोलाकार पत्थर, सैकड़ों लोग खुदाई में जुटे

author-image
एडिट
New Update
दमोह में 'दिव्य पत्थर': खेतों में मिल रहा चमकीला गोलाकार पत्थर, सैकड़ों लोग खुदाई में जुटे

दमोह. जिले के तारादेही थाना इलाके के बोरिया गांव में खेतों में चमकीला पत्थर निकलकर रहा है। इस पत्थर को पाने की चाहत में यहां सैकड़ों लोग सरकारी जमीन की खुदाई में जुटे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस पत्थर (damoh stone) को खरीदने के लिए बाहर से लोग आते हैं। यह लोग हजारों की कीमत में इस पत्थर को खरीद रहे हैं। इसी वजह से सैकड़ों की तादाद में लोग दूर-दराज के इलाकों से आकर खुदाई कर रहे हैं।

अफवाह के चलते जमीन की खुदाई

तारादेही टीआई (taradehi TI) श्याम बेन ने बताया कि अफवाह के कारण लोग चमकीले पत्थर (chamkeela patthar) को खोजने में लगे हुए हैं। इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी। हम यहां से लोगों को हटाते हैं लेकिन यह लोग फिर से खुदाई करना शुरू कर देते हैं। 

लोग इस पत्थर को इकठ्ठा कर रहे

भरत ने बताया कि दो दिन से मैं खुदाई कर रहा हूं। मुझे गुरिया के पत्थर मिले हैं। मैंने अभी इन्हें बेचा नहीं है। इसे आराम से बेचूंगा। गांव के दूसरे व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिनों पहले सागर से एक व्यक्ति आए थे। उन्होंने इस पत्थर को खोजा था। इसी के बाद से लोग पत्थर की खुदाई में जुटे हैं।  

damoh Sagar police STONE digging chamkeela patthar chamkeela stone khudai patthar beena