भोपाल. मध्यप्रदेश में बारिश (Rain) का दौर जारी है। 8 सितंबर को बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश में मॉनसून (Monsoon) सक्रिय रहा। इस दौरान इंदौर (Indore), धार में अच्छी बारिश हुई। जबकि प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून सामान्य रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 9 सितंबर सुबह तक उज्जैन, रतलाम देवास समेत 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम (Weather) विभाग के मुताबिक नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन और शाजापुर जिलों में 24 घंटों के दौरान बारिश के आसार हैं। जबकि ग्वालियर (Gwalior) और चंबल (chambal) संभाग में रिमझिम बारिश की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
बंगाल में कम दबाव का सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब मध्यप्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इससे ग्वालियर-चंबल संभाग को छोड़कर सभी संभागों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी। बीते 24 घंटे में सिवनी में सबसे अधिक 2.5 इंच बारिश हुई। खंडवा में भी डेढ़ इंच बारिश हुई है। धार में मान नदी उफान पर आ गई।