BHOPAL. मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। बेमौसम बारिश और ओलों से किसानों के माथे पर फिर बल पड़ गए। शनिवार को भोपाल, खरगौन और शुजालपुर में आंधी और पानी के साथ ओले गिरे। खेतों में कटने को तैयार और कटी हुई फसल पर पानी फिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। राजधानी भोपाल समेत 10 जिलों में बारिश की संभावना है।
भोपाल में तेज बारिश के साथ गिरे ओले
शनिवार को राजधानी भोपाल में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। पानी के साथ आंधी भी चली। गुना में बूंदाबांदी हुई। राज्य के कई शहरों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को नर्मदापुरम, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, खंडवा, खरगोन, गुना और अशोकनगर में हल्की बारिश की संभावना है। 10 अप्रैल के बाद से मौसम बदलने की संभावना है।