भोपाल में 5 से 8 मार्च तक बारिश के आसार, कई जिलों में मौसम बदलने से तापमान में गिरावट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में 5 से 8 मार्च तक बारिश के आसार, कई जिलों में मौसम बदलने से तापमान में गिरावट

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 से 8 मार्च तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 7 और 8 मार्च को गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर में सोमवार से बारिश के आसार हैं।



शनिवार को कई जिलों में मौसम ने ली करवट



ठंड की विदाई के बाद मौसम में गर्माहट छाने लगी थी। तेज धूप अपना असर दिखा ही रही थी कि अचानक मौसम बदला। तेज आंधी और बारिश ने पारा फिर से गिरा दिया। शनिवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। आगर में ओले भी गिरे। धार में बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई। ग्वालियर में आंधी और बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुई। वहीं इंदौर में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।



बारिश की वजह क्या है?



मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। साथ ही दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही हैं। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। मौसम बदलने से महाराष्ट्र में थोड़ी गर्मी है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। ठंडी और गर्म हवा के मिलने से बादल बन रहे हैं और बारिश के आसार हैं।



मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार



मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होगी। शनिवार को इंदौर में हल्की बारिश हुई थी और भोपाल में भी बूंदाबांदी हुई थी। देवास, शाजापुर, खंडवा, सीहोर, गुना, हरदा, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, धार, राजगढ़, बड़वानी, ग्वालियर, भिंड, दतिया और शिवपुरी में भी बारिश के आसार हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



शिवराज 13 साल की उम्र में संघ से जुड़े, परिवार के खिलाफ किया था पहला आंदोलन, जानिए CM के बारे में रोचक बातें



मौसम बदलने से रात के तापमान में गिरावट



मध्यप्रदेश में मौसम बदलने से कई शहरों के रात के तापमान में हल्की गिरावट आई है। छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नौगांव, उमरिया, भोपाल, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, राजगढ़ में ढाई डिग्री तक की गिरावट आई। वहीं रायसेन, पचमढ़ी, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा और उमरिया में पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।


MP weather मध्यप्रदेश में मौसम Weather update मौसम अपडेट possibility of rain in Bhopal भोपाल में बारिश की संभावना mercury fall in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में तापमान गिरा