भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की मौत का मामला उलझाया, कार्यकर्ताओं ने लगाया हत्या का आरोप, चंद्रशेखर ने ट्वीट कर की जांच की मांग

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की मौत का मामला उलझाया, कार्यकर्ताओं ने लगाया हत्या का आरोप, चंद्रशेखर ने ट्वीट कर की जांच की मांग

BHOPAL. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह अहिरवार की शमशाबाद में मौत हो गई थी। 27 अप्रैल, गुरुवार रात उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि उनकी मौत सड़क हादसे में हुई। वहीं कार्यकर्ताओं और परिजनों का कहना है कि इलाके के दबंगों ने उनकी हत्या की है। इस घटना को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने एक ट्वीट किया। चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। 




— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 28, 2023



लहूलुहान अवस्‍था में मिले थे चरण सिंह



भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ग्राम करैया निवासी 35 वर्षीय चरण सिंह पुत्र रामबाबू अहिरवार लहूलुहान अवस्‍था में सिरोंज रोड ग्राम डंगरवाड़ा वेयरहाउस के पास सड़क किनारे पड़े मिले थे। सूचना के बाद शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल चरण सिंह को डायल 100 से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था।



ये खबर भी पढ़ें...






भीम आर्मी संगठन ने थाने में दिया था धरना



जिलाध्यक्ष की मौत की खबर सुनते ही भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी शमशाबाद पहुंच गए थे। उन्‍होंने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए थाने में ही धरना दे दिया था। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया ने आरोप लगाया कि यह सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक माह पहले भी चरण सिंह पर कुछ लोगों ने हमला किया था। उस पर भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। 



हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की



प्रदर्शन करते हुए थाना परिसर में ही संगठन के लोग बैठ गए। हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शव पोस्टमार्टम भी नहीं करने दिया गया। हंगामे की खबर मिलते ही विदिशा सीएसपी विकास पांडे, सिरोंज एसडीओपी सौरभ तिवारी सहित पुलिस बल शमशाबाद पहुंच गया।


MP News एमपी न्यूज Bhim Army District President Charan Singh Ahirwar Chandrashekhar's tweet inquiry from CM भीम आर्मी जिलाध्यक्ष चरण सिंह अहिरवार चंद्रशेखर का ट्वीट सीएम से जांच