दमोह में विकास यात्रा का रथ कीचड़ में फंसा, उधर भाजपा विधायक गिनाते रही सरकार की उपलब्धि, ट्रैक्टर से खींचकर निकाला बाहर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में विकास यात्रा का रथ कीचड़ में फंसा, उधर भाजपा विधायक गिनाते रही सरकार की उपलब्धि, ट्रैक्टर से खींचकर निकाला बाहर

Damoh. भाजपा के द्वारा अपनी सरकार की योजनाओं को गिनाने के लिए  विकास यात्रा पूरे जिले में निकाल रही है, लेकिन जब इस विकास यात्रा के रथ का हकीकत से सामना हुआ तो नजारा देखने वाला था। एक तरफ विकास यात्रा का रथ सड़क न होने से गांव में भरे कीचड़ में फंसा था और उसे निकालने के लिए ट्रेक्टर का सहारा लिया जा रहा था वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे।




हटा के बरखेरा चैन की घटना




विकास यात्रा का रथ जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत बरखेरा चैन पहुंचा। यहां गांव के बीचों बीच हरिजन बस्ती में कीचड़ में फंस गया। कीचड़ में चका फंस जाने के बाद वाहन न तो आगे बढ़ पा रहा था और न ही पीछे। बाद में ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से टोचन कर रथ को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने सड़क पर फैले कीचड़ को लेकर रोष भी जताया तो वहीं दूसरी ओर हटा के  भाजपा विधायक पीएल तंतुवाय अपनी सरकार की विकास योजनाएं गिना रहे थे। इधर ग्रामीण गांव में कीचड़ को लेकर नरकीय जीवन जीने का हवाला दे रहे थे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मप्र में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स की हड़ताल शुरू होती ही खत्म, मंत्री सारंग बोले-समयसीमा में लिया जाएगा मांगों पर फैसला



  • बदहाल मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग




    ग्रामीणों ने  आरोप लगाते हुए कहा कि गांव  का यही प्रमुख रास्ता है जो शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन को जाता है,  लेकिन सड़क न होने के कारण यहां चार पहिया वाहन पहुंचना मुश्किल रहता है। स्थानीय लोगों ने सीसी निर्माण की मांग की वहीं विकास यात्रा का रथ बाहर निकलते ही नेताओं के पास ले जाया गया।




    विकास यात्रा में लगातार उड़ रही खिल्ली




    सरकार की विकास यात्रा की जगह-जगह खिल्ली उड़ रही है। एक दिन पहले ही सिवनी में विकासयात्रा के दौरान गांव की बत्ती गुल हो गई थी। तो कहीं विकास यात्रा के दौरान लोगों के विरोध का सामना विधायकों को करना पड़ रहा है। बता दें कि 5 फरवरी से शुरू हुई यह विकास यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी। 


    Damoh News दमोह न्यूज़ Chariot of Vikas Yatra stuck in mud pulled out by tractor mockery of Vikas Yatra कीचड़ में फंसा विकास यात्रा का रथ ट्रैक्टर से खींचकर निकाला बाहर विकास यात्रा की उड़ी खिल्ली