ग्वालियर में फौजियों से स्मार्ट सिटी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर की करोड़ों की ठगी, जमीन में इंवेस्टमेंट का लालच देकर लगाया चूना

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में फौजियों से स्मार्ट सिटी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर की करोड़ों की ठगी,  जमीन में इंवेस्टमेंट का लालच देकर लगाया चूना

देव श्रीमाली, GWALIOR. धुलेरा गुजरात में जमीन का कारोबार करने वाली एक कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ग्वालियर के एक्स आर्मी मैन से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। एसपी ऑफिस में जनसुनवाई में 7 फरवरी को ठगी का शिकार एक्स आर्मी मैन पहुंचे और मामले की शिकायत की। माना जा रहा है कि ठगों ने पचास करोड़ से ज्यादा रकम ठगी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



फौजी के जरिए ही फौजियों को ठगा



ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड फौजी एक रक्षपाल सिंह सिकरवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उनसे एक रिटायर्ड फौजी सुभाष चंद्र विजनिया ने संपर्क किया। वे ग्रेनेड रेजीमेंट में थे। हम सभी फौजी भाइयों की पेंशन आती थी तो वे भी मिलते थे। उन्होंने बताया कि गुजरात के धोलेरा में हमारा जमीन का काम है। हम जमीन में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, जहां से वीकली पैसा पेमेंट होता है। आप लोग भी उसमें पैसा लगाओ। 



ये खबर भी पढ़ें...






रकम का साप्ताहिक ब्याज देते थे



उन्होंने हम सब लोगों का पैसा नेक्सा टेलीकॉम एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में इन्वेस्टमेंट कराने बात कही। इसमें 50 हजार लगाने वाले को 1352 रुपए, एक लाख पर 2990 रुपए वीकली पेमेंट करते थे। इसके कारण एक दूसरे से लोग जुड़ते रहे। हमारे रिश्तेदार, दोस्त इससे जुड़ते चले गए और अपना करोड़ो रुपया इसमे लगा दिया।



होटल में किया था बड़ा सेमिनार



अपने शिकार रिटायर्ड फौजियों को भरोसा दिलाने के लिए पहले उन्होंने सुरुचि और फिर नारायण होटल में बड़े—बड़े सेमिनार किए थे। इसमें विभिन्न रेजीमेंट से जुड़े अनेक फौजी भाइयों को इसमें बुलाया था। इस तरह से उन्होंने ग्वालियर से लगभग 700 से 800 तक फौजियों को अपने झांसे में लेकर अपना शिकार बनाया और पचास करोड़ से ज्यादा पैसा ऐंठ लिया।



पहले भुगतान किया, फिर हुए गायब



पीड़ित लोगों ने बताया कि इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों को पहले तो कुछ समय तक वीकली पेमेंट डिपॉजिट कराया गया, लेकिन उसके बाद पैसा आना बंद हो गया। इसके बाद उनके कॉल भी बंद आने लगे थे। पीड़ितों का कहना है कि उनसे कहा गया था कि गुजरात में इंडिया की पहली स्मार्ट सिटी बन रही है हम उसमें पैसा इंवेस्टमेंट के लिए ले रहे हैं। हम लोगों से लगभग पचास साठ करोड़ रुपए लिया गया है। 



इन लोगों के खिलाफ की शिकायत



बड़ी संख्या में ठगी का शिकार हुए रिटायर्ड फौजियों ने रणवीर विरजानिया, सुभाष, नरेंद्र, दिलीप विरजानिया और नेक्सा टेलीकॉम एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। एडिशनल एसपी मोती उर्रहमान ने बताया कि यह बड़ी धोखाधड़ी की है। पीड़ितों से बैंक स्टेटमेंट और अन्य सभी दस्तावेज लेकर आने को कहा है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य आते ही एफआईआर कर दी जाएगी।


MP News एमपी न्यूज Cheating retired soldiers complaint cheating Gwalior greed investment land रिटायर्ड फौजियों से ठगी ग्वालियर में ठगी की शिकायत जमीन में इंवेस्टमेंट का लालच