SHEOPUR. देश की धरती पर 70 साल पर आए चीते मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में तो धमाचौकड़ी मचा ही रहे हैं। साथ ही अब कूनो पार्क की हद लांघकर आसपास के गांवों में भी पहुंचने लगे हैं। यही वजह है कि अब चीतों की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचने लगा है। 2 अप्रैल, रविवार को भी कूनो नेशनल पार्क से ओबान नामक चीता बाहर निकलकर एक गांव के करीब पहुंच गया था। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए थे। उन्होंने डंडे हाथ में लिए और खेतों में ही उसे रोके रखा। उसका पीछा कर रहा वन कर्मियों का दस्ता भी वहां आ गया और ह्यूमन शील्ड और वाहनों के जरिए चीते को पार्क की ओर खदेड़ा। करीब 14-15 घंटे तक ओबान पार्क से बाहर रहा और शाम छह बजे के करीब लौट गया।
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से निकलकर नामीबियाई चीता भाग गया है। पार्क से निकलकर चीता गांव में पहुंच गया है। चीते का खेत में घूमते वीडियो वायरल हो रहा है।
.#TheSootr #TheSootrDigital #Sootrdhar #Namibiancheetah #Kunonationalpark #Kuno #Sheopur #Viralvideo #leopard… pic.twitter.com/ucacSD7uTI
— TheSootr (@TheSootr) April 2, 2023
11 मार्च को खुले जंगल में छोड़ा गया था
प्रोजेक्ट चीता से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ओबान को आशा नामक मादा चीते के साथ 11 मार्च को खुले जंगल में छोड़ा गया था। तब से ही वह लगातार अपनी सीमा तय करने के लिए भटक रहा है। वह इससे पहले भी कूनो पार्क की सीमा तक पहुंचा है।
ये भी पढ़ें...
गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के खेत में पहुंचा
1 अप्रैल, शनिवार रात को वह श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में स्थित खेत में पहुंच गया। सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने चीता देखा तो ठिठक गए। दहशत की वजह से उन्होंने लाठी-डंडे हाथ में लिए और वन विभाग को सूचना दी।
चीते का वीडियो हुआ था वायरल
एक वीडियो वायरल हो गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने रिकॉर्ड किया था। इसमें चीता एक खेत में बैठा था। वीडियो में लोगों को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि 'गो ओबान गो... प्लीज ओबान गो'। ग्रामीणों के साथ ही प्रोजेक्ट चीता टीम ने ओबान को कूनो को पार्क की ओर धकेलने के लिए ह्यूमन वॉल बनाई और वाहनों का इस्तेमाल कर कॉरिडोर बनाया।