SHEOPUR. श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क का चीता ओवान शिवपुरी के बैराड़ क्षेत्र के जोरोई गांव में खेतों में देखा गया। 16 अप्रैल, रविवार की सुबह चीते को देखकर लोग अपने घरों के दरवाजे बंदकर छत पर चढ़ गए। ग्रामीणों ने वन अमले को सूचना दी। चीता के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। विभाग के अनुसार अब चीता का रेस्क्यू नहीं किया जाएगा। चीते ओवान को इससे पहले बैराड़ क्षेत्र से 6 अप्रैल को ही रेस्क्यू किया गया था।
सुबह 7 से 8 बजे के बीच दिखा चीता
ग्रामीणों ने बताया कि करीब सुबह 7 से 8 बजे के बीच एक चीता सड़क पर घूमता दिखाई दिया। चीता कभी खेतों में घूमता है तो कभी वहीं बैठ जाता है। वन अमले को इसकी सूचना दी। यहां चीता ओवान को ट्रैक करने वाली टीम भी मौजूद है। उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
स्वत ही ओवान पार्क में वापिस आ जाएगा
वन विभाग के अनुसार 15 अप्रैल, शनिवार शाम से ओवान की मूवमेंट शिवपुरी जिले की ओर बढ़ रही थी। लगातार टीमें उसे रेडियो कॉलर के जरिए ट्रैक कर रही है। अभी चीते की लोकेशन शिवपुरी जिले के जौराई गांव में है। जहां पर नेशनल पार्क की टीमें भी मौजूद है। संभवत शाम या फिर रात तक ओवान स्वत ही कूनो नेशनल पार्क की ओर लौट जाए, जिससे उसके रेस्क्यू करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। टीम मौके पर मौजूद है और उसकी लगातार निगरानी कर रहीं है।
लोगों को घबराने की जरूरत नहीं
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। चीता कभी भी इंसानों पर हमला नहीं करता है। ऐसे में ग्रामीण कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाए, जिससे चीते को नुकसान पहुंच सकता हो।
2 अप्रैल को नामीबियाई चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में पहुंचा था चीता
कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से निकलकर एक नामीबियाई चीता बाहर भाग गया था। ये चीता विजयपुर इलाके के गोलीपुरा गांव में देखा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीता विजयपुर के गोलीपुरा गांव में घुसा हुआ है। वन विभाग की फोर्स सहित वाइल्ड लाइफ की टीम भी पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा गया नर चीता ओबान बाड़े की बाउंड्री कूदकर भाग गया था। देर रात से ओमान कूनो नेशनल पार्क से लापता है। चीता रिहायशी इलाके में घुस गया और इस समय वो विजयपुर इलाके के गोलीपुरा गांव के खेतों में घूम रहा था। इसके बाद बैराड़ क्षेत्र से 6 अप्रैल को चीते का रेस्क्यू किया गया था।