BHOPAL. श्योपुर के कूनो में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से एक मादा चीता साशा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि साशा को लंबे समय से किडनी की बीमारी थी। जानकारी के अनुसार सोमवार (27 मार्च) को सुबह साशा ने दम तोड़ दिया। बता दें कि नामीबिया से 17 सितंबर को 8 चीतों को लाया गया था। इन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के दिन बाड़े में रिलीज किया था। इनमें साशा भी शामिल थी। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीतों की दूसरी खेप कूनो लाई गई थी।
भोपाल से गई थी डॉक्टरों की टीम
कूनो नेशनल पार्क के बाड़ा नंबर-5 में पिछले साल 28 नवंबर को तीन मादा चीता साशा, सियाया और सवाना को छोड़ा गया था। तीनों मादा चीता एक साथ ही रहकर शिकार कर रही थीं। 23 जनवरी को चीता साशा बीमार हो गई थी। जिसके इलाज के लिए भोपाल से भी वेटनरी डॉक्टरों का दल कूनो पहुंचा था। डॉक्टरों ने साशा की किडनी में इंफेक्शन होना बताया था। वन विहार से पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मादा चीता को अपनी देखरेख में लेकर उसका इलाज कर रही थी। इलाज के दौरान कुछ समय के लिए साशा की सेहत में सुधार भी हुआ था लेकिन फिर साशा की हालत बिगड़ती चली गई।
ग्वालियर में चीतों का हुआ था स्वास्थ्य परीक्षण
नामीबिया से पहले चीतों को ग्वालियर लाया गया था। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था, इस परीक्षण में सभी चीतों को स्वस्थ बताया गया था।जिसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से कूनो लाया गया था, जहां पीएम मोदी ने इन्हें बाड़े में छोड़ा था।