CHHATARPUR. बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। धीरेंद्र के भाई पर एक मामले में केस दर्ज हुआ है। इस पर धीरेंद्र ने कहा कि हम गलत के साथ नहीं हैं। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।
ये बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छोटे भाई पर FIR होने पर कहा कि मैं झूठ के साथ नहीं हूं। जो करे सो भरे। मामला हमारे संज्ञान में आया है। हम गलत के साथ नही हैं। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता की गहराई से इसकी जांच करे। मैं गलत के कतई साथ नही हूं और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम सनातन, हिंदुत्व और श्री बागेश्वर बालाजी की सेवा में अनवरत लगे हुए है।
गढ़ा गांव में थी शादी, यहीं पर शालिग्राम ने धमकी दी थी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का वीडियो जिस शादी समारोह का बताया जा रहा है, उसका आयोजन छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। अक्टौंहा गांव के रहने वाले आशाराम अहिरवार के बेटे आकाश की शादी थी। आकाश की बारात गढ़ा गांव में पहुंची थी। 11 फरवरी को शादी थी। हटकुवा के बराती लाल ने बताया कि बारात बागेश्वर महाराज के यहां गई थी तो लड़की वालों ने सीधे खाना खाने के लिए कहा। इसी समय बागेश्वर महाराज का भाई हथियार सहित आ गया और अपशब्द कहते हुए पूछने लगा किसने कराई थी राई। वह शराब भी पिए था और उसे साथ एक दो साथी भी थे। वह लड़की वालों के घर भी गया था।
— Sunil Shukla (@sshukla1968) February 19, 2023
वीडियो देखें-
हम गलत के साथ नहीं, जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा- छतरपुर में भाई पर FIR दर्ज होने पर बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
Follow Us
CHHATARPUR. बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। धीरेंद्र के भाई पर एक मामले में केस दर्ज हुआ है। इस पर धीरेंद्र ने कहा कि हम गलत के साथ नहीं हैं। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।
ये बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छोटे भाई पर FIR होने पर कहा कि मैं झूठ के साथ नहीं हूं। जो करे सो भरे। मामला हमारे संज्ञान में आया है। हम गलत के साथ नही हैं। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता की गहराई से इसकी जांच करे। मैं गलत के कतई साथ नही हूं और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम सनातन, हिंदुत्व और श्री बागेश्वर बालाजी की सेवा में अनवरत लगे हुए है।
गढ़ा गांव में थी शादी, यहीं पर शालिग्राम ने धमकी दी थी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का वीडियो जिस शादी समारोह का बताया जा रहा है, उसका आयोजन छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। अक्टौंहा गांव के रहने वाले आशाराम अहिरवार के बेटे आकाश की शादी थी। आकाश की बारात गढ़ा गांव में पहुंची थी। 11 फरवरी को शादी थी। हटकुवा के बराती लाल ने बताया कि बारात बागेश्वर महाराज के यहां गई थी तो लड़की वालों ने सीधे खाना खाने के लिए कहा। इसी समय बागेश्वर महाराज का भाई हथियार सहित आ गया और अपशब्द कहते हुए पूछने लगा किसने कराई थी राई। वह शराब भी पिए था और उसे साथ एक दो साथी भी थे। वह लड़की वालों के घर भी गया था।
— Sunil Shukla (@sshukla1968) February 19, 2023
वीडियो देखें-