छतरपुर: 'सेकंड हैंड जवानी' पर मंदिर परिसर में किया डांस, महंत ने कहा- मंदिर को बदनाम ना करें

author-image
एडिट
New Update

छतरपुर: 'सेकंड हैंड जवानी' पर मंदिर परिसर में किया डांस, महंत ने कहा- मंदिर को बदनाम ना करें

छतरपुर. यहां पर एक युवती ने मंदिर परिसर के बाहर सेकेंड हैंड जवानी पर डांस किया। वीडियो सामने आने के बाद मंदिर परिसर ने इसका काफी विरोध जताया और कहा है कि मंदिर को बदनाम करने की कोशिश न करें। मामला छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर 25 लाख फॉलोअर्स

मंदिर परिसर में डांस करने वाली युवती का नाम आरती साहू है जिसके इंस्टाग्राम पर 25 लाख फॉलोअर्स हैं। वीडियो सामने आने पर हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया है।

वहीं मंदिर के महंत ने कहा है कि लड़की के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसी हरकतें कर मंदिर, मठ और आश्रमों को बदनाम न करें।मामला गर्माने पर आरती ने कहा कि वह पूरी सभ्यता और ड्रेस के साथ मंदिर गई थी और उसने जो किया वो अश्लीलता नहीं है।

इंदौर में मॉडल ने बीच सड़क पर किया था डांस

हाल ही में इंदौर की एक मॉडल ने भी बीच सड़क पर डांस किया था। इस मॉडल का नाम श्रेया कालरा था, इस डांस को लेकर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई थी। गृहमंत्री ने कार्रवाही करने की बात की थी। इसके बाद उस मॉडल को चालान भरना पड़ा था।

छतरपुर chhatapur women dancing on the gate of temple सेकेंड हैंड जवानी पर मंदिर के गेट पर किया डांस वीडियो सामने आने के बाद मंदिर जनराय टोरिया मंदिर सेकेंड हैंड जवानी