छतरपुर में दिग्विजय ने जिन्ना साहब कहा, बीजेपी का तीखा तंज- वायनाड की मुस्लिम लीग हो या जिन्ना की, कांग्रेस उसकी स्लीपर सेल है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छतरपुर में दिग्विजय ने जिन्ना साहब कहा, बीजेपी का तीखा तंज- वायनाड की मुस्लिम लीग हो या जिन्ना की, कांग्रेस उसकी स्लीपर सेल है

CHHATARPUR. मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। चुनावी साल में सियासी दल एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान बीजेपी को पलटवार करने का मौका दे देते हैं। नया मामला छतरपुर के बिजावर का है। यहां उनका एक बयान ना केवल चर्चा में है, बल्कि इसको लेकर बीजेपी ने एक बार फिर उन पर हमला बोला। दरअसल, दिग्विजय बिजावर में मीडिया से बातचीत करते हुए मोहम्मद अली जिन्ना को 'जिन्ना साहब' संबोधित कर गए। दरअसल पूर्व मुख्यमत्री दिग्विजय सिंह इस समय कांग्रेस के झंडे को बुलंद करने और वोटर्स को साधने के लिए पूरे मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वे 2 जून (शुक्रवार) को छतरपुर के बिजावर दौरे पर थे। 



दिग्विजय सिंह ने ऐसा क्या कह दिया?



एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ' इंडियन मुस्लिम लीग अलग है और जिन्ना साहब की मुस्लिम लीग अलग है। जिन्ना साहब मैं इसलिए कह रहा हूं कि वे राष्ट्रपति रहे हैं और जिनका सम्मान लालकृष्ण आडवानी ने भी किया था और उनको स्वर्गीय जसवंत सिंह ने एक सेक्यूलर लीडर बताया था। अमित मालवीय रोज झूठ बोलता है। उससे बड़ा झूठा कोई दूसरा नहीं होगा।'



बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू का पलटवार



बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू (Govind Malu) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसा। मालू ने दिग्विजय का वीडियो ट्वीट करते लिखा- 'ओसामा जी के बाद जाकिर शांति दूत, अब जिन्ना साहेब. वाह! धिक्कार राजा ! वायनाड की मुस्लिम लीग हो या जिन्ना की; कांग्रेस उसकी स्लीपर सेल ही तो है। अल्लामा इक़बाल की आरती उतारने, टीपू को महान सुल्तान, जिन्ना को आदर देने वाले,भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाले कौन हैं! कांग्रेसी।' बीजेपी की इस प्रतिक्रिया पर हालांकि दिग्विजय सिंह या फिर कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.




— Govind Maloo (@GovindMaloo_BJP) June 2, 2023



आखिर कहां से आया था मुस्लिम लीग का सवाल?



कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। वहां कई जगहों पर स्पीच दे चुके हैं। राहुल वॉशिंगटन डीसी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उनसे सवाल जवाब किए गए। इस दौरान जब राहुल से केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में सवाल किया गया तो राहुल ने कहा- 'मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। इसमें कुछ भी नॉन सेक्युलर नहीं है।' दरअसल, केरल में मुस्लिम लीग कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है।  



इस पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि मुस्लिम लीग जिन्ना की पार्टी है, वह देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है। इसी पार्टी को राहुल गांधी सेक्युलर पार्टी बता रहे है। असल में वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए यह उनकी मजबूरी है।

 


MP News एमपी न्यूज BJP targets Congress बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना Rahul calls Muslim League secular controversial statement of Digvijay Singh Digvijay Jinnah राहुल ने मुस्लिम लीग को सेक्युलर कहा दिग्विजय सिंह के विवादित बयान दिग्विजय जिन्ना साहब