छतरपुर की एसडीएम निशा बांगरे बोलीं- आमला से चुनाव लड़ना चाहती हूं, राजनीति में उतरकर लोगों की सेवा करना लक्ष्य

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
छतरपुर की एसडीएम निशा बांगरे बोलीं- आमला से चुनाव लड़ना चाहती हूं, राजनीति में उतरकर लोगों की सेवा करना लक्ष्य

CHHATARPUR, नीरज सोनी. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर में पदस्थ एसडीएम निशा बांगरे अब राज्य प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमाने का विचाार बना लिया है। दरअसल, मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक पार्टियों द्वारा किए अमला विधानसभा क्षेत्र के सर्वे में एसडीएम निशा बांगरे का नाम शामिल है। अब लवकुशनगर में पदस्थ महिला एसडीएम निशा बांगरे अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर आगामी विधानसभा चुनाव आमला से लड़ना चाहती है। उनका कहना है कि राजनीति में उतरकर वह लोगों की सेवा करना चाहती हैं।



स्वतंत्रता से काम करने वाली पार्टी करेंगी जॉइन



एसडीएम निशा बांगरे ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 नवंबर में होने वाले हैं। विभिन्न पार्टी द्वारा किए गए सभी सर्वे में उनका नाम है। लेकिन वह उसी पार्टी से जुड़ेंगी जो उनके काम के लिए स्वतंत्रता देगी। उनका मानना है कि मानव सेवा में किसी तरह का बंधन नहीं होना चाहिए। जिस भी क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति परेशान है तो उसकी मदद हर करना मानव धर्म है।



पहली पोस्टिंग थी आमला



एसडीएम निशा बताती हैं कि प्रशासनिक सेवा में उनकी पहली पोस्टिंग बैतूल जिले के आमला में हुई थी। वह साढ़े तीन साल आमला में पदस्थ रही हैं इसलिए वहां के लोगों से उनके आत्मीय संबंध बन गए थे, इसलिए कुछ कंपनियों के सर्वे में प्रत्याशी के रूप में उनका नाम इस सीट से लिया जा रहा है। यही कारण है कि वह इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है। हालांकि उन्होंने अभी तक उस पार्टी का चुनाव नहीं किया है जो उन्हें टिकट देगी,  वह चुनाव तो लड़ेंगी, लेकिन उनकी बातों से पता चलता है कि वह बीजेपी से अपना भाग्य अजमाना चाहती है।



ये भी पढ़ें...



कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रास आई बाहर की दुनिया! पवन के बाद अब मादा चीता आशा ने लांघी पार्क की सरहद, टीम कर रही निगरानी



6 माह पहले छतरपुर हुआ स्थानांतरित



एसडीएम निशा की 6 महीने पहले ही भोपाल से छतरपुर जिले में स्थानांतरित हुई हैं। निशा बांगरे नौकरी में रहकर लोगों की सेवा कर रही है, उन्हें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लवकुशनगर पदस्थापना मिली है, लेकिन अब अचानक से वह अपनी नौकरी से इस्तीफा दैकर बैतूल जिले की आवला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के मूड में आ गई हैं।



प्रशासनिक सेवा से पहले थी इंजीनियर



निशा बताती हैं कि प्रशासनिक सेवा में आने से पहले वह मल्टी नेशनल कंपनी में इंजीनियर थी। उसके बाद डीएसपी भी थी। मेरा पहला उद्देश्य देश की सेवा करना है। मेरा जन्म सिर्फ मानव सेवा के लिए हुआ है।


Betul News बैतूल न्यूज MP News एमपी न्यूज IAS turned political Amla SDM Nisha SDM Nisha Bangre आईएएस बना राजनैतिक आमला की एसडीएम निशा एसडीएम निशा बांगरे