छिंदवाड़ा: SDM का रीडर घूस लेते हुए पकड़ाया, लोकायुक्त ने दफ्तर में पकड़ा

author-image
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा: SDM का रीडर घूस लेते हुए पकड़ाया, लोकायुक्त ने दफ्तर में पकड़ा

छिंदवाड़ा. यहां के जुन्नारदेव के SDM ऑफिस में मंगलवार, 05 अक्टूबर की दोपहर लोकायुक्त ने SDM के रीडर एनपी मरकाम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। रीडर ने प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। रीडर ने 20 हजार की घूस में से 5 हजार SDM के नाम पर मांगी थी।

SDM के नाम पर मांगे 5 हजार रुपए

बिजोरी के रहने वाले राजा गढ़ेवाल का प्रॉपर्टी विवाद SDM ऑफिस में पेंडिंग है। SDM का रीडर उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। उसने जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत की। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने रीडर को ट्रैप करने की प्लानिंग की। इसके तहत मंगलवार को गढ़ेवाल को ऑफिस में ही उसे पैसे देने को कहा। राजा गढ़ेवाल के अनुसार रीडर ने 15000 रुपए खुद के लिए और 5000 रुपए SDM के नाम पर मांगे थे।

The Sootr SDM Office chindwada Reader is red handed caught