दमोह में पकड़ा गया मुख्यमंत्री का फर्जी निज सचिव, दिलेरी ऐसी कि कार्ड छपवा के एसपी को भेजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पकड़ा गया मुख्यमंत्री का फर्जी निज सचिव, दिलेरी ऐसी कि कार्ड छपवा के एसपी को भेजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Damoh. दमोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फर्जी निज सचिव पकड़ा गया है।  जिस  पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह पूरा खुलासा शादी के कार्ड पर छपे एक नाम के साथ लिखे गए पद निज सचिव मुख्यमंत्री मप्र शासन से हुआ है। एसपी राकेश कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की सिविल वार्ड 3 निवासी एक युवक आकाश दुबे के द्वारा अपने परिवार की शादी के कार्ड दमोह में कई लोगों को भेजे थे एक कार्ड दमोह  एसपी को भी  दिया गया।  




शक होने पर एसपी ने कराई पड़ताल




एसपी राकेश सिंह ने  बताया की जब उन्होंने कार्ड देखा तो उसमें लिखा था आकाश दुबे निज सचिव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन यह पद कार्ड में छपा देखने के बाद उन्हें कुछ शंका हुई तो  उनके  द्वारा सीएम हाउस में जानकारी ली गई तो पता चला कि वहां आकाश दुबे नाम का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री का  निज सचिव नहीं है।  इसके बाद एसपी ने कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत को निर्देश दिया कि संबंधित युवक से इस संबंध में पूछताछ की जाए।  




  • यह भी पढ़ें


  • मध्यप्रदेश में विधानसभा में कार्यवाही का वादा कर भूली सरकार, पिछले 4 साल में साढ़े 3 हजार आश्वासन लंबित



  • जब पुलिस ने आकाश दुबे से  जानकारी ली तो पूरा मामला फर्जी निकला और उसने बताया की वह कोई मुख्यमंत्री का निज सचिव नहीं है। इसके बाद इस ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार से किसी पद के नाम का गलत इस्तेमाल करना अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए युवक को गिरफ्तार कर उसके ऊपर धारा 419 व 170  के तहत मामला दर्ज किया गया है।




    दो साल से बता रहा था लोगों को धौंस




    बताया जा रहा है की यह युवक पिछले करीब दो साल से इसी तरह मुख्यमंत्री का निज सचिव बताकर लोगों को धौंस दिखा रहा है, लेकिन पुलिस के द्वारा इसे नहीं पकड़ा गया, लेकिन जब शादी के कार्ड पर फर्जी पद लिखकर वह कार्ड एसपी को ही इस युवक ने दे दिया तो उन्होंने इसकी पड़ताल करवाई और यह नटवरलाल पकड़ा गया।


    Damoh News दमोह न्यूज़ CM's fake private secretary arrested card was sent to SP investigation exposed CM फर्जी निज सचिव गिरफ्तार SP को भेजा था कार्ड पड़ताल में खुली कलई