BHOPAL. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए बीजेपी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आएंगे। शाह के दौरे से पहले प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद ने अपना डेरा डाल लिया है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 18 मार्च, शनिवार को छिंदवाड़ा में एक दिवसीय प्रवास पर पहुचेंगे। वे यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे।
ये है सीएम का निर्धारित कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2:15 बजे हेलिकॉप्टर से जंबूरी ग्राउंड भोपाल के हैलिपेड से प्रस्थान कर दोपहर 3:15 बजे हैलिपेड छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 4:50 बजे हेलिकॉप्टर से हैलिपेड छिंदवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।
शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस है चिंतित
बीजेपी का इस चुनाव में आदिवासी वोट बैंक को साधने पर फोकस रहेगा। अमित शाह के दौरे में भी केंद्र पर आदिवासी वोटर्स ही रहेंगे। अमित शाह, हर्रई विकासखंड के आंचल कुंड धाम पहुंच सकते हैं, आदिवासियों के गढ़ में अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस संगठन में थोड़ी चिंता देखी जा रही है।