INDORE. रतलाम के पास 3 मार्च को एक बच्चा रेलवे ट्रैक पर खून में लथपथ मिला था। उसका एक पैर और एक हाथ कट गया था। वहीं दूसरा हाथ और दूसरा पैर भी बुरी तरह कुचल गया। दो सर्जरी के बाद जान बच गई। यह बच्चा इंदौर के एमवाय अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती है। आपको ये खबर पढ़कर बच्चे के प्रति दया और उसके हाल पर तरस आ रहा होगा और आपको यह जानने की जिज्ञासा भी होगी कि अब बच्चा किस हाल में होगा। तो हम बताते है कि बच्चा भले ही गंभीर हालत से गुजर रहा हो, लेकिन उसके हौंसले बुलंद है। वह सामान्य बच्चों की तरह हंस-बोल रहा है। वहीं बच्चे ने अस्पताल के पलंग को क्रिकेट की पिच बना दिया है। पलंग पर बेटिंग, बॉलिंग चल रही है। वार्ड में भर्ती दूसरे बच्चे फील्डिग पर तैनात है।
आईपीएल देखकर पुलिसकर्मियों से मांगा बेट-बॉल
एमवाय अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पीडियाट्रिक सर्जरी का वार्ड। यहां बच्चों के परिजन के अलावा किसी की एंट्री नहीं। इन दिनों वार्ड में सुबह-शाम आधे-आधे घंटे के लिए पूरा नजारा बदल जाता है। आईपीएल में लग रहे शॉट्स पर यहां भी तालियां बजती हैं। आउट होने पर पूरे वार्ड में मायूसी छा जाती है।
मैदान में क्रिकेट देखकर एक बच्चे की भी क्रिकेट खेलने की इच्छा हुई। उसने पुलिस कर्मियों से जिद कर डाली कि मुझे भी बैट-बॉल से खेलना है। बच्चा क्रिकेटर विराट कोहली का जबरदस्त फैन है। उस पर विराट जैसा बनने का जुनून सवार है।
ये खबर भी पढ़ें...
बच्चा अपने पास बेट-बॉल रखकर सोता है
बच्चे के खेलने का असर यह हुआ कि उसका व्यायाम भी हुआ और अच्छी तरह भोजन करने के बाद गहरी नींद सोने भी लगा। खास बात यह कि उसे बैट-बॉल से इतना लगाव हो गया है कि सोने के दौरान भी उन्हें अपने पलंग पर रखकर सोता है और सुबह से फिर थाम लेता है। खास बात यह कि पुलिसकर्मी जब भी मोबाइल पर क्रिकेट मैच देखते हैं तो विराट कोहली की धुआंधार बल्लेबाजी देखकर बहुत ज्यादा ही खुश होता है।