बैतूल में 53 फीट के बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, बचाव कार्य में लगा प्रशासन; पिता से कहा- मुझे डर लग रहा, बाहर निकालो

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
बैतूल में 53 फीट के बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, बचाव कार्य में लगा प्रशासन; पिता से कहा- मुझे डर लग रहा, बाहर निकालो

विनोद पातरिया, BETUL. बैतूल जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे तन्मय पिता सुनील साहू को निकाले के प्रयास शुरू कर दिए गए है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस भी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रशासन द्वारा बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है। बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 6 साल का बच्चा बोर में 53 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। बच्चे ने पिता से कहा- यहां बहुत अंधेरा है। मुझे डर लग रहा है। जल्दी बाहर निकालो। 




— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 6, 2022



रेस्क्यू कार्य जारी



बताया जा रहा है कि हादसा आज यानी 6 दिसंबर की शाम बैतूल जिले के आठनेर के मांडवी गांव में करीब 5 बजे हुआ। खेत पर 2 साल पहले बोर हुआ था, पानी नहीं निकलने के कारण बोर बंद पड़ा था। पुलिस को बताया कि बोर के मुंह पर बोरी लगाई गई थी। लेकिन बच्चे ने कैसे हटा दी यह नहीं पता। एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है। टीआई अजय सोनी ने बताया है कि खुदाई का कार्य शुरू हो गया है और पूरी कोशिश है कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। परिजन को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। 



बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई जारी



मामले को लेकर बैतूल के कलेक्टर अमनवीर सिंह ने कहा कि बालक को निकालने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और मौके पर दो जेसीबी मशीन भेजी गई हैं। तहसीलदार को तुरंत मौके पर भेजा गया है। सबसे पहले बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई। परिवार को बच्चे से बात करने को कहा गया। बच्चे के पिता ने उससे बात की। वहीं जानकारी मिल रही है कि भोपाल, होशंगाबाद और हरदा से भी SDERF की टीम रेस्क्यू के लिए बैतूल पहुंच रही है। रात 9 बजे तक बोरवेल के समानांतर 10 फीट गहरा गड्‌डा खोदा जा चुका था।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Child fell in borewell in Betul child of Mandvi village trapped in borewell rescue operation underway MP's Tanmay fell in borewell बैतूल में बोरवेल में गिरा बच्चा मांडवी गांव का बच्चा बोरवेल में फंसा एमपी का तन्मय बोरवेल में गिरा