सिवनी में विकास यात्रा के दौरान स्कूल में बच्चे ने पढ़ी अपमानजनक कविता, शिक्षक ने लिखी है कविता, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में विकास यात्रा के दौरान स्कूल में बच्चे ने पढ़ी अपमानजनक कविता, शिक्षक ने लिखी है कविता, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी में सीएम राइज स्कूल में पहुंची विकास यात्रा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कविता के माध्यम से अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सिवनी के भाजपा विधायक दिनेश राय को आड़े हाथों लिया है। दरअसल विकास यात्रा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक अबोध बालक अपने स्कूल के शिक्षक द्वारा लिखी गई महात्मा गांधी को लेकर एक अपमान जनक कविता का पाठ कर रहा है। 



आरोप है कि कविता पाठ सुनकर सिवनी विधायक दिनेश राय और भाजपा कार्यकर्ता तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं और बच्चे को शाबासी देते नजर आ रहे है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपकर कविता लिखने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग भी की है। साथ ही कांग्रेस ने विधायक पर भी निशाना साधा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में नौकरी से निकाले जाने पर पावर हाउस पर चढ़ा बिजली विभाग का कर्मचारी, बिजली बंद होने से बच गई जान



  • जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी का अहम योगदान है, लेकिन उनकी महानता के बारे में न तो विधायक मुनमुन राय को पता है न ही उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं को। इस प्रकार से बच्चों के मन में दूषित भावना भरना कहीं से भी बर्दाश्त के लायक नहीं है। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि कविता के बाद बीजेपी विधायक ने बच्चे को ईनाम दिया, इसलिए हम उक्त कविता लिखने वाले शिक्षक और बीजेपी विधायक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। 



    बच्चों के साथ राजनीति न करे कांग्रेस




    उधर बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ओछी राजनीति करने का काम कांग्रेस न करे। यदि कुछ गलत हुआ है तो देखा जाएगा, समझाइश दी जाएगी। पर बच्चों पर कार्रवाई की मांग करने वालों को सिवनी की जनता छोड़ेगी नहीं, बल्कि अच्छा सबक सिखाएगी। 

     


    Seoni News सिवनी न्यूज़ Gandhi was insulted in Vikas Yatra child read derogatory poem MLA praised Congress demanded action विकास यात्रा में गाँधी का अपमान बच्चे ने पढ़ी अपमानजनक कविता विधायक ने दी शाबासी कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग