जबलपुर में नामचीन लोगों के बच्चे अय्याशी करते गिरफ्तार, आलीशान अपार्टमेंट में चल रही थी अय्याशी, पड़ोसियों की शिकायत पर कार्रवाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में नामचीन लोगों के बच्चे अय्याशी करते गिरफ्तार, आलीशान अपार्टमेंट में चल रही थी अय्याशी, पड़ोसियों की शिकायत पर कार्रवाई

Jabalpur. जबलपुर में गोरखपुर स्थित एक फ्लैट में फुल साउंड पर चल रहे म्यूजिक और शोरशराबे से परेशान लोगों ने पुलिस में शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट में कार्रवाई की तो मौके से संभ्रांत परिवारों के युवक-युवतियां मौजूद मिले। फ्लैट में अय्याशी का पूरा सामान भरपूर मात्रा में मौजूद मिला। प्राइवेट बार के जरिए जाम पर जाम छलक रहे थे। खास बात यह है कि इस पार्टी से शहर के नामचीन वकीलों, बिजनेसमैन और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बच्चे पकड़े गए। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान उन्होंने पुलिस पर रौब झाड़ने की भी कोशिश की। 



पहले से बदनाम है इलाका




गोरखपुर में बने ड्यूप्लेक्स और फ्लैट्स में इससे पहले कई कार्रवाई हो चुकी हैं। लोग यहां किराए पर फ्लैट लेकर कई अनैतिक कारोबार चलाते हैं। पूर्व में कुख्यात  । समय-समय पर इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों के चलते यहां कार्रवाई भी हो चुकी है। 




  • ये भी पढ़ें


  • जबलपुर में बीजेपी नेता के रेस्तरां में छलक रहे थे जाम, पुलिस ने की कार्रवाई फिर की लीपापोती



  • इन्हें लिया गया हिरासत में



    कार्रवाई के दौरान राजेंद्र सिंह राजपूत, राहुल तिवारी, प्रणित नागरथ, असीम चंसोरिया, अनुज अवस्थी, रोहित खरे खरे, राहुल, शोभित आनंद, असत कुमार आदि को गिरफ्तार किया है। इस घटना के वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि किस प्रकार पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश की गई। तलाशी के दौरान भी बार-बार हस्तक्षेप किया गया। हालांकि बाद में पुलिस वालों के सामने सभी युवकों की सारी अकड़ निकल गई और वे माफी मांगने लगे। मौके पर मौजूद युवतियों ने भी पुलिस से काफी बहस की। हालांकि पुलिस को मौके से विदेश और ब्रांडेड शराब के जखीरे के अलावा और कोई मादक पदार्थ बरामद होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 





    पड़ोसियों की शिकायत पर कार्रवाई नामचीन लोगों के बच्चे पकड़े गए फुल म्यूजिक पर अय्याशी जबलपुर न्यूज action taken on complaint of neighbors children of eminent people were caught Jabalpur News Debauchery on full music
    Advertisment