छिंदवाड़ा कांग्रेस विधायक के बेटे ने अश्लील फोटो वायरल किए, WCL में दोनों सहकर्मी, प्रबंधन ने युवती की शिकायत पर नहीं की कार्रवाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा कांग्रेस विधायक के बेटे ने अश्लील फोटो वायरल किए, WCL में दोनों सहकर्मी, प्रबंधन ने युवती की शिकायत पर नहीं की कार्रवाई

Chhindwara. परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि के बेटे आदित्य वाल्मीकि पर एक युवती के अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। यह युवती आदित्य के साथ ही वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (पेंच एरिया) में काम करती है। इसकी शिकायत उसने कंपनी के अधिकारियों को लेटर लिखकर की है। पूर्व विधायक और भाजपा नेता ताराचंद बावरिया ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को यही लेटर देते हुए शिकायत की है। इसके बाद से ही मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।  भाजपा नेता ने एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है।  



 युवती ने लिखा-मानसिक तनाव में हूं, खुदकुशी की सोच रही हूं



घटना के बाद से मैं शॉक्ड हूं और टूट चुकी हूं। बहुत हर्ट हूं और इस स्थिति में नहीं हूं कि किसी को बता सकूं। लोगों को गाली देना और उनके साथ बुरा बर्ताव करना उसकी आदत है। मैं मानसिक तनाव में हूं और खुदकुशी का सोच रही हूं। मैं इतने दिनों अपनी वर्किंग इमेज के कारण चुप रही। उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं सुना और अब तो हद ही पार कर दी। उस पर सख्त एक्शन लें। इस बात का जिक्र भाजपा नेता द्वारा SDM को दिए शिकायती लेटर में किया गया है।



आदित्य ने वॉट्सएप ग्रुप बनाया



आदित्य ने अपने मोबाइल नंबर से वॉट्सएप ग्रुप बनाया। इसके बाद मॉर्फ्ड और अश्लील फोटो ग्रुप में डाल दीं। किसी ने मुझे बताया कि मेरी गलत तस्वीरें आदित्य ने ग्रुप में पोस्ट की हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं। कंपनी के अधिकारी और क्लर्क इस ग्रुप से जुड़े थे।



युवती ने शिकायत में कहा-आदित्य ने मुझे मेंटली हैरेस्ड किया



एरिया पर्सनल मैनेजर से शिकायत में युवती ने बताया कि मैं आपके ऑफिस की पर्सनल डिपार्टमेंट की एम्प्लॉई हूं। इसी डिपार्टमेंट में आदित्य वाल्मीकि साथ काम करता है। आदित्य ने मुझे मेंटली हैरेस्ड किया है। उसने मेरी मॉर्फ्ड फोटो ऑफिस के कुछ ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं। मामला 24 दिसंबर दोपहर का है। इसी दिन मैंने एरिया पर्सनल मैनेजर को जानकारी भी दी।



WCL के लोकल मैनेजमेंट ने नहीं की कार्रवाई



बीजेपी नेता का कह​ना है कि इस घटना से सारी नारी जाति का अपमान हुआ है। उनकी मर्यादा भंग हुई है। इस घटना के बाद वेसटर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के लोकल मैनेजमेंट ने अब तक आरोपी के​ खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि, इस मामले की शिकायत पीड़ित कंपनी के एरिया जनरल मैनेजर को लेटर लिखकर कर चुकी है।



बीजेपी नेता बोले-न्याय नहीं मिला तो जन आंदोलन करेंगे



बीजेेपी नेता ने घटना की तत्काल जांच कराकर दोषी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे आगे भविष्य में ऐसी घटना न हो। अगर न्याय नहीं मिला तो हम जन आंदोलन करेंगे। पीड़ित को डराया-धमकाया भी गया है। इसीलिए उसे न्याय नहीं मिला है। केंद्रीय कोयला मंत्री, सीएमडी, महिला आयोग, पुलिस अधीक्षक को भी भाजपा नेता ने शिकायत की कॉपी भेजी है।



ये खबर भी पढ़िए...






विधायक का प्रतिक्रिया देने से इनकार, बोले- कल बात करेंगे



इस मामले में परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि से उनका पक्ष जानना चाहा। उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। सिर्फ इतना कहा- कल बात करूंगा।


एमपी न्यूज Chhindwara News Chhindwara Congress MLA Sohan Valmiki Trouble Aditya Valmiki Photo Viral Aditya Valmiki and Victim worked together छिंदवाड़ा कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि परेशानी आदित्य वाल्मीकि फोटो वायरल आदित्य वाल्मीकि और पीड़ित एकसाथ