Damoh. दमोह जिले की नगर परिषद पथरिया के भाजपा समर्थित अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा को 10 महीने पुराने मामले में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया था, लेकिन वहां से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। दमोह न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश राम सहारे राज ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलका पर अध्यक्ष को जमानत दे दी ।
बता दें मारपीट के मामले में सुंदरलाल सहित 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 294 , 323 , 325 और 326 का मामला दर्ज था । पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर उन्हे जमानत मिली चुकी थी , लेकिन सुंदरलाल फरार चल रहे थे । नगर परिषद अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से वह गिरते, पड़ते हुए पुलिस के वाहन से जेल पहुंचे थे और तभी जमीन पर भी गिर पड़े थे चार लोगों के सहयोग से जेल तक पहुंचे वहां से इलाज के लिए जिला अस्पताल आ गए थे।
सुंदरलाल ने बीएसपी से पार्षद का चुनाव लड़ा था । जीत मिलने के बाद दोपहर में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ा । जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई जीत मिलने के बाद शाम को उन्होंने कुछ ही घंटों के अंदर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी । बीजेपी समर्थित अध्यक्ष होने के बाद पुलिस उनकी धरपकड़ नहीं कर पा रही थी । जैसे ही सुंदरलाल अध्यक्ष बने और सार्वजनिक रूप से कार्यक्रमों में शामिल होने लगे , उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।