भारत के अगले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर को संभालेंगे पदभार, कल होगी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के वोटों की गिनती

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारत के अगले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर को संभालेंगे पदभार, कल होगी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के वोटों की गिनती

BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।









सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर को संभालेंगे पदभार





भारत के अगले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीजेआई के पद पर उन्हें नियुक्त किया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर 2022 से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप कार्यभार संभालेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। मौजूदा सीजेआई उदय उमेश ललित के 65 वर्ष की आयू पूरी कर रिटायर हो जाने के एक दिन बाद 9 नवंबर को जस्टिस चंद्रचूड़ चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे। जस्टिस यूयू ललित केवल 74 दिनों तक ही देश के सीजेआई रहे। उन्होंने हाल ही में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया। राष्ट्रपति की मुहर के बाद अब वो 50वें सीजेआई बन जाएंगे।





मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन





उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की गई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने नम आंखों से मुलायम का अस्थि विसर्जन किया। अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के लिए पूरा यादव परिवार पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में गंगा घाट पहुंचा। सैफई की कोठी से अखिलेश अस्थि कलश लिए हरिद्वार के लिए निकले तो उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव और पत्‍नी डिंपल यादव सहित पूरा कुनबा था। गंगा घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच दोपहर 2 बजे अखिलेश यादव ने अपने पिता और भारतीय राजनीति में धरतीपुत्र के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा की गोद में विसर्जित कर दीं।





कल होगी कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के वोटों की गिनती





कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई। सोनिया गांधी ने अपना वोट दिल्ली में डाला जबकि राहुल गांधी ने यात्रा में बनाए गए पोलिंग बूथ पर वोट डाला। कांग्रेस चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कुल 9 हजार 800 डेलिगेट्स में से 9 हजार 500 डेलिगेट्स ने वोट दिया। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में वोट डाला। इसी बीच शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतिहास याद रखेगा, हम खामोश नहीं थे। आज सभी राज्यों से बैलेट बॉक्स दिल्ली पहुंच जाएंगे। कल वोटों की गिनती होगी और नतीजे आएंगे।





टी-20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया





टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग करके 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।



टी-20 वर्ल्ड कप चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ Justice DY Chandrachud 9 November congress national president election Mulayam Singh Yadav Team India beat Australia in warm up match 9 नवंबर को संभालेंगे पदभार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन