/sootr/media/post_banners/64237d4f4f3c23e8960ebcfa6708dbc052cf439161d99cc1261ff6dccf8c93d0.jpeg)
CHHATARPUR. मध्यप्रदेश के बाबा पंडोखर सरकार के चक्कर में हरियाणा पुलिस की फजीहत हो गई। पानीपत पुलिस के ASI चोरी के मामले में पंडोखर बाबा से मदद मांगने मध्यप्रदेश पहुंचे। पंडोखर बाबा ने दावा किया कि आरोपी पंजाब बॉर्डर पर हैं और वहीं से गिरफ्तार होंगे। पंडोखर बाबा का दावा तब गलत साबित हो गया जब चोरी के आरोपी गुरुग्राम से पकड़े गए।
चोरी के मामले में मदद मांगने पंडोखर के दरबार में पहुंचा था ASI
हरियाणा में पानीपत पुलिस लाइन में 2 पुलिसकर्मियों के सरकारी क्वार्टर में चोरी हुई थी। कीमती सामान और सोने-चांदी के जेवर चोरी होने का शक था। काफी खोजबीन के बाद जब पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी तो ASI कृष्ण कुमार, मध्यप्रदेश में पंडोखर दरबार में पहुंचे थे।
पंडोखर बाबा का दावा गलत
ASI ने पंडोखर बाबा से चोरी करने वालों की जगह पूछी तो बाबा ने दावा किया कि इसका सुराग तुम्हारे क्वार्टर में ही छिपा है। पंजाब बॉर्डर से आरोपी गिरफ्तार होंगे। 1 से 3 अपराधी पकड़े जाएंगे। माल बरामद होगा या नहीं ये नहीं कह सकते। बाबा ने कुछ वक्त बाद चोर का नंबर देने की बात भी कही थी। चोर गुरुग्राम से पकड़े गए और पंडोखर बाबा का दावा गलत साबित हुआ।
सोना बेचने निकले थे चोर और पकड़े गए
हरियाणा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये 20 तोला सोना लेकर एक ज्वेलर के पास बेचने पहुंचे थे। ज्वेलर को चोरी का शक हुआ तो उसने पुलिस को फोन कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए..
पंडोखर बाबा के चक्कर में मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों पर हुई थी कार्रवाई
पिछले साल अगस्त में छतरपुर में एक लापता लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए ASI पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंचा था। बाबा के कहे अनुसार पुलिस ने लड़की के चाचा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। ASI का पंडोखर सरकार के दरबार में मदद मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही SHO को लाइन अटैच किया था।