NEEMACH,नीमच नगरपालिका का लेखापाल रिश्वत लेते धराया गया है। इघर वॉल पेंटिंग के ठेके की राशि का भुगतान करने के बदले रिश्वत मांगी गई थी।
लेखापाल महेश जैन रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथो पकड़े गए है।
52 हजार रुपए का बिल पास करने मांगा 7 प्रतिशत कमीशन
रिश्वत के रुपये लेते आरोपी को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार । लोकायुक्त पुलिस टीम ने नीमच नगरपालिका के लेखापाल महेश जैन को 3600 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल ने नगर पालिका में वॉल पेंटिंग का काम करने वाले नीलेश नागर का 52 हजार रुपए का बिल पास करने के बदले में 7 प्रतिशत राशि की मांग की थी।
ठेकेदार ने की थी लोकायुक्त में शिकायत
पीड़ित ठेकेदार ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन को इसकी शिकायत की। 19 सितंबर(सोमवार) को लेखापाल को रिश्वत की राशि देना तय हुआ था । इधर लोकायुक्त पुलिस ने अपना जाल बिछा लिया था। जैसे ही लेखापाल जैन ने रिश्वत की राशि हाथों में ली, लोकायुक्त पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रंगेहाथ दबोच लिया। इस पूरे मामले में लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका सीएमओं की संलिप्तता भी सामने आ रही है। जिसकी जांच की जायेगी।