नीमच में वॉल पेंटिंग की राशि क्लीयर करवाने के नाम पर ,लेखापाल ने मांगा कमीशन ,लोकायुक्त ने दबोचा 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नीमच में वॉल पेंटिंग की राशि क्लीयर करवाने के नाम पर ,लेखापाल ने मांगा कमीशन ,लोकायुक्त ने दबोचा 

NEEMACH,नीमच नगरपालिका का लेखापाल रिश्वत लेते धराया गया है। इघर वॉल पेंटिंग के ठेके की राशि का भुगतान करने के बदले रिश्वत मांगी गई थी।

 लेखापाल महेश जैन रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथो पकड़े गए है।



52 हजार रुपए का बिल पास करने मांगा 7 प्रतिशत कमीशन




रिश्वत के रुपये लेते आरोपी को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार । लोकायुक्त पुलिस टीम ने नीमच नगरपालिका के लेखापाल महेश जैन को 3600 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल ने नगर पालिका में वॉल पेंटिंग का काम करने वाले नीलेश नागर का 52 हजार रुपए का बिल पास करने के बदले में 7 प्रतिशत राशि की मांग की थी। 




ठेकेदार ने की थी लोकायुक्त में शिकायत




पीड़ित ठेकेदार ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन को इसकी शिकायत की। 19 सितंबर(सोमवार) को लेखापाल को रिश्वत की राशि देना तय हुआ था । इधर लोकायुक्त पुलिस ने अपना जाल बिछा लिया था। जैसे ही लेखापाल जैन ने रिश्वत की राशि हाथों में ली, लोकायुक्त पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रंगेहाथ दबोच लिया। इस पूरे मामले में लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका सीएमओं की संलिप्तता भी सामने आ रही है। जिसकी जांच की जायेगी।


bribe case in neemach bribe case nagar palika  Lokayukta rade in neemach Lokayukta caught accountant वॉल पेंटिंग में कमीशन लेखापाल ने मांगा कमीशन नीमच में कमीशन रंगेहाथ लोकायुक्त ने पकड़ा नीमच नगर पालिका Commission in wall painting Neemuch Municipality