कार्रवाई: सिहोरा में क्लर्क 20 हजार की घूस लेते ट्रैप, बिल पास करने के लिए मांगा पैसा

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: सिहोरा में क्लर्क 20 हजार की घूस लेते ट्रैप, बिल पास करने के लिए मांगा पैसा

जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) पुलिस की टीम ने 22 अक्टूबर को सिरोहा नगरपालिका (Siroha Municipality) में बड़ी कार्रवाई की। लोकायुक्त की टीम ने यहां एक क्लर्क को 20 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने मटेरियल सप्लायर का 7 लाख का बकाया बिल पास करने की एवज में 35 हजार रुपए की घूस मांगी थी। फरियादी देवेंद्र कुमार साहू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की। जिसके बाद टीम ने प्लानिंग के साथ जल प्रदाय शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 संतोष दहायत को घूस की पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार किया।

इस तरह किया आरोपी को ट्रैप

लोकायुक्त SP अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि फरियादी देवेंद्र नगर पालिका में कोटेशन पर मटेरियल सप्लाई करता है। उसने 01 अप्रैल 2020 से अब तक लगभग 7 लाख रुपए का मटेरियल सप्लाई किया है। इसका बकाया बिल और सुरक्षा निधि लौटाने के बदले में क्लर्क ने पैसा मांगा था। इसके बाद टीम ने उसे ट्रैप करने के लिए फरियादी को रिश्वत लेकर आरोपी के पास भेजा। फरियादी ने आरोपी संतोष को रिश्वत के 20 हजार रुपए दिए। संतोष ने पैसा पेंट की जैब में डाल लिया और ऑफिस के बाहर निकलते हुए आया। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने इशारा पाकर आरोपी को दबोच लिया।

corruption The Sootr Bribe क्लर्क Jabalpur Lokayukta जबलपुर लोकायुक्त घूस Siroha Municipality ट्रैप 20 हजार की घूस सिरोहा नगरपालिका