UJJAIN. उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सीएम शिवराज, पीएम मोदी के बगल में बैठकर चुपचाप कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं और जैसे ही पीएम मोदी की नजर उनपर पड़ती है, वे सकपका जाते हैं। सीएम शिवराज हक्के-बक्के होकर यहां-वहां देखने लगते हैं। सीएम शिवराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो देखें..
खाने पर था सीएम का ध्यान, मंच पर नाम पुकारा तो PM मोदी ने बताया
महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम शिवराज मंच पर बैठे थे। इतने में ही वे अपना एक हाथ अपनी कोटी के जेब में डालते हैं और कुछ निकालते हैं। जेब से निकाली हुई चीज को सीएम थोड़ा टेबल के नीचे ले जाकर साफ करते हैं या छीलते हैं। इसके बाद वे उसे खा लेते हैं। जैसे ही सीएम उस वस्तु को खाते हैं मंच संचालिका पीएम मोदी के स्वागत के लिए सीएम शिवराज का नाम पुकारती हैं। सीएम का ध्यान खाने पर होता है। वे ध्यान नहीं देते तो पीएम मोदी उनकी तरफ देखते हैं और हाथ से इशारा करते हैं कि आपका नाम पुकारा गया है।
पीएम के देखते ही सकपका जाते हैं सीएम शिवराज
पीएम मोदी के देखते और इशारा करते ही सीएम शिवराज के चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं। उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है। वे एकदम सकपका जाते हैं। सीएम को समझ नहीं आता कि उन्हें क्या करना है। वे कुर्सी से थोड़ा-सा उठते हुए मंच पर आश्चर्य से यहां-वहां देखने लगते हैं। इसके बाद सीएम शिवराज कुछ मुंह में कुछ चबाते हुए ही महाकाल के आशीर्वाद की प्रतीक रुद्राक्ष माला से पीएम मोदी का स्वागत करते हैं।
पीएम मोदी ने किया था महाकाल लोक का लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद महाकाल लोक का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने हर हर महादेव के साथ कार्यक्रम में संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि हमारी तपस्या से महाकाल प्रसन्न होते हैं तो ऐसे ही भव्य स्वरूपों का निर्माण होता है। जब महाकाल का आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं। समय की सीमाएं मिट जाती हैं। अंत से अनंत की यात्रा आरंभ हो जाती है। पीएम मोदी ने महाकाल लोक के लिए सीएम शिवराज और मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ की। आपको बता दें कि महाकाल मंदिर के परिसर को आधुनिक रूप दिया गया है। महाकाल लोक में धरती पर देवलोक जैसी अनुभूति होगी।