BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।
बेंगलुरु कोर्ट ने कांग्रेस को दिया झटका
बेंगलुरु कोर्ट ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। दरअसल कांग्रेस पर आरोप है कि भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो में केजीएफ फिल्म के म्यूजिक का उपयोग किया जा रहा है। इसकी शिकायत केजीएफ फिल्म मेकर्स ने इसको लेकर बेंगलुरु कोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए बेंगलुरु कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक
आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक है। बैठक में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम फैसला हो सकता है। पीसीसी चीफ मरकाम भानुप्रतापपुर दौरे के बाद लौट आए हैं। तो वहीं सीएम बघेल की भी हिमाचल दौरे से वापसी हो चुकी है। बैठक में पार्टी के दिग्गज नेताओं सहित संगठन प्रभारी पुनिया भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
सीएम भूपेश बघेल का स्मृति ईरानी पर निशाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की महतारी हुंकार रैली में शामिल होने आ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया है। बघेल ने कहा कि पहले ईरानी मध्यप्रदेश में शराबबंदी कराएं। वहां पर उन्हीं की पार्टी की नेता लंबे समय से शराबबंदी की मांग कर रहीं हैं। इसके साथ ही बघेल ने ईरानी से सवाल करते हुए कहा कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से होने वाले सूखे नशे को कारोबार पर कार्रवाई कब कराएंगी।
इंदौर में लड़की से मारपीट मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस
बीते दिनों इंदौर के एलआईजी चौराहा पर 4 लड़कियों द्वारा एक लड़की मारपीट मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा इंदौर पुलिस ने 4 लड़कियों के अलावा दो लड़कों पर 307 का केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि बीते दिनों एलआईजी चौराहे पर 4 लड़कियों ने एकराय होकर एक लड़की से जमकर मारपीट की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।