पवन सिलावट, RAISEN. सीएम शिवराज सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 अप्रैल, मंगलवार को बरेली पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अधिकारी सीएम को नगर की सड़कों की अपेक्षा हाईवे से ले गए। क्योंकि क्षेत्र की सभी सड़कें जर्जर हैं।
इसलिए बदला सीएम के काफिले का रास्ता
क्षेत्र की अधिकतर सड़कें जर्जर हैं। कार्यक्रम के लिए सीएम को हेलीपेड से कामतोर स्थित शिवगार्डन ले जाना था, लेकिन सीएम की जानकारी में सड़कों की स्थिति न आए, इसलिए अधिकारियों ने रास्ता बदलना ही उचित समझा। मुख्यमंत्री चौधरी परिवार के यहां पहुंचे। यहां पुष्पलता चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को शोक संवेदनाएं दी।
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम के निर्देशों का नहीं हुआ पालन
सीएम ने 5 माह पहले बरेली में सड़क बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बावजूद सड़क नहीं बनी। जिले के जिम्मेदार अधिकारी अपनी इसी गलती को छुपाने के लिए सीएम को इस सड़क से नहीं ले गए।