नीमच में जावद और सिंगोली में खुलेंगे सीएम राइज स्कूल, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया भूमिपूजन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नीमच में जावद और सिंगोली में खुलेंगे सीएम राइज स्कूल, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया भूमिपूजन

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच के जावद और सिंगोली में सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने 33-33 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन किया। मंत्री सखलेचा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों, सभी लोगों के सहयोग से हम सब मिलकर जावद क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश एवं देश का अग्रणी क्षेत्र बनाएंगे।



प्ले स्कूल के रूप में विकसित किए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्र



स्कूलों-कॉलेज के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को भी प्रारंभ से ही बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों को भी सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इससे बच्चे शुरुआत से ही अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे।



विद्यार्थियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा



मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि क्षेत्र के कॉलेज में नए कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। रोजगार की व्यवस्था भी की जा रही है। क्षेत्र के विद्यालयों और कॉलेजों में तकनीकी के विकास के लिए सुविधाएं एवं उपकरण उपलब्ध कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्कूल में भी अत्याधुनिक सुविधा के माध्यम से डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को लैपटॉप के माध्यम से भी बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।



नीमच में 126 नए उद्योगों पर काम शुरू



मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि नई तकनीक के माध्यम से शिक्षा का बेहतर वातावरण निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि जावद क्षेत्र का कोई भी बच्चा तकनीकी या उपकरण की कमी के कारण किसी भी बच्चे से शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी मामले में पीछे ना रहे। थोड़े समय के प्रयास से ही जावद क्षेत्र के बच्चे सुपर-50 के रूप में सामने आए हैं। हमारा प्रयास है कि अगले साल 150 से भी ज्यादा बच्चे सुपर-50 बनने का प्रयास करें। हमें इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर लगन एवं मेहनत से प्रयास करने की जरूरत है।


जावद विधानसभा के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया भूमिपूजन जावद और सिंगोली में खुलेंगे सीएम राइज स्कूल MP News मध्यप्रदेश की खबरें Minister Omprakash Sakhlecha Bhoomi Pujan cm rise school will open in jawad and singoli children of javad assembly will get good education
Advertisment