Balaghat,Sunil Kore. दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले के 2022 नक्सली उन्मूलन अभियान के इतिहास में यादगार साल रहा। हॉकफोर्स और पुलिस बल के अदम्य साहस के चलते ना केवल बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों की कमर तोड़ी बल्कि नक्सलियों के सूचना तंत्र को तोड़कर नक्सली एनकाउंटर में बड़े ईनामी नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही अत्याधुनिक एके-47 रायफल को बरामद करने में भी अभूतपूर्व सफलता अर्जित की। जान की बाजी लगाकर नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉकफोर्स के 51 और जिला पुलिस बल के 4 जवानों को उनके साहस के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान आज 22 फरवरी को बालाघाट सम्मानित करने पहुंचे। यहां सीएम चौहान सभी 55 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की रैंक दिया।
30 नवंबर को जामसेहरा में नक्सली एनकाउंटर में दो दुर्दांत नक्सलिया को मार गिराने में साहस का परिचय देने वाले हॉकफोर्स के एएसआई महेन्द्रसिंह गौर, मंगरू उईके, प्रधान आरक्षक अतुल कुमार शुक्ला, मनोज कापसे, लोकेन्द्रसिह जादौन, अनूपसिंह भदौरिया, रामसुरेश कोल, अनूपसिंह धुर्वे, अरूण मिश्रा, रामलखन प्रजापति, दिलीप उईके, आरक्षक शिवकुमार परते, दुर्गेश यादव, चंदनकुमार, अजीज अली, अनूपसिंह, रविन्द्र कुमार, विनोद बेलवंशी, ब्रजमोहन गुर्जर, तिरनसिंह नवरेती, मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, चौनसिंह वरकड़े, जिला बल बालाघाट आरक्षक अखिलेश चौधरी, दिलीपसिंह कनेश, जिला बल मंडला रोशन परते, हॉकफोर्स कार्यवाहक प्रआर अभिषेक राजौरिया और आरक्षक चंद्रेश जादौन को उनके मूल मद से उंची रैंक पर प्रमोशन मिलेगा।
- यह भी पढ़ें
इसी तरह 18 दिसंबर 2022 को हर्राटोला में दुर्दांत नक्सली को मार गिराने वाले हॉकफोर्स उपनिरीक्षक आशीष वर्मा, एएसआई मोहनलाल मरावी, प्रआर. हनुमंत टेकाम, बुद्धमान धुर्वे, गोविंदसिंह, सुमेरी मरावी, राजेश धुर्वे, सूरतसिंह उर्वेती, आरक्षक चंदन टेंभरे, श्रेयस कुमार उईके, लक्ष्मीचंद्र कड़पेती, भूपेन्द्र परते, उपनिरीक्षक विनय गोस्वामी, प्रआर काशीराम उईके, आरक्षक विजय उईके, राजेश पट्टा, उमेश पटेल, संदीप इड़पाचे, ब्रजेश चिचाम, विमलेश कुमार दुबे, परमेश इड़पाचे, गोविंद सल्लाम, शिवराज परते, मिथिलेश मरावी, अनवर अंसारी, नरेन्द्र धुर्वे आरक्षक चालक योगेश आर्मो और जिला बल कार्यवाहक प्रआर. अमरसिंह हरपाल को प्रमोट रैंक प्रदान की जायेगी।
पुलिस लाईन में आयोजित पदोन्नति अलंकरण समारोह
मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकर समारोह में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, विधायक तामलाल सहारे, हिना कावरे, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंग सरस्वार, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, डीजी सुधीर कुमार सक्सेना, एडीजी आदर्श कटियार, आईजी संजय कुमार, कलेक्टर डाक्टर गिरीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ मौजूद थे।