CM Shivraj बोले- Congress की politics का end कर यहीं digging खोदकर दफन कर देंगे -madhya pradesh News
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / छिंदवाड़ा में बोले सीएम शिवराज: कांग्रेस...

छिंदवाड़ा में बोले सीएम शिवराज: कांग्रेस की राजनीति का अंत कर यहीं गड्ढा खोदकर दफन कर देंगे, कमलनाथ का पलटवार- अंत सबका तय है

Saurabh Balaiaya
18,मार्च 2023, (अपडेटेड 18,मार्च 2023 07:41 AM IST)

बीके पाठे, CHHINDWARA. ​छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का अंत छिंदवाड़ा में ही करेंगे। इन्हें गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभा और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री 18 मार्च को छिंदवाड़ा पहुंचे थे।

सीएम शिवराज ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित


 सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा में बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि  कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता और हर पदाधिकारी घर-घर जाएं और पीले चावल डालकर लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करें। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि बीजेपी का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने स्वयं के दोपहिया और चार पहिया वाहन से निकले और उत्सव मनाते हुए पुलिस परेड ग्राउंड में पहुंचकर आयोजित सभा की शोभा बढ़ाएं। बसों और अन्य वाहनों से पहुंचने वाले आम लोगों से भी ढोल बाजे-ताशे के साथ आने की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया और कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे कि माहौल एक उत्सव की तरह लगे। 

'छिंदवाड़ा के विकास को लेकर है कई योजनाएं'

इससे पहले शिवराज ने छिंदवाड़ा की एयर स्ट्रिप पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अमित शाह के दौरे पर एक विशाल आमसभा होगी। इसका शंखनाद हम कर ही चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल शिवाजी की प्रतिमा हटाई थी। उसे स्थापित करने सौंसर आए थे। तब छिंदवाड़ा के विकास को लेकर कुछ योजनाएं भी हमारे संज्ञान में लाई गई थी। हमारी सरकार लाड़ली बहना योजना सहित तमाम जनकल्याणकारी योजना चला रही है। कमलनाथ सरकार द्वारा कर्ज माफी की झूठी घोषणा के कारण कई किसान डिफॉल्टर हो गए थे। उनका ब्याज हमारी सरकार भर रही है।

आखिर क्यों है छिंदवाड़ा पर बीजेपी की नजर

छिंदवाड़ा को कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है, यहां से लगातार कमलनाथ सासंद चुनते आये हैं। कमलनाथ इस सीट से एक बार मात्र बीजेपी के दिग्गज नेता सुंदरलाल पटवा के हाथों हारे थे, इसके बाद से इस सीट पर लगातार जीत और जीत के अंतर का आंकड़ा बढ़ता ही गया। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ करीब 30 हजार वोटों के अतंर से ही चुनाव जीते थे। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में मध्यप्रेश में बीजेपी को केवल एक सीट पर ही हार का सामना करना पड़ा था और वो सीट थी छिंदवाड़ा। इसलिए बीजेपी इस बार मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप का इरादा कर चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा को टारगेट किया जा रहा है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी इस साल के आखिर में होना है। इसलिए भी बीजेपी ने इस सीट पर विशेष ध्यान देना शुरु किया है, क्योंकि यहां से विधायक इस समय पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ हैं। बीजेपी ये चाहेगी कि वो कमलनाथ की इस सीट पर घेराबंदी कर दे ताकि कमलनाथ अपनी साख बचाने यहीं उलझे रहे और प्रदेश में अन्य जगहों पर बीजेपी अपनी जीत निश्चित कर सके। 

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr