बिलाबॉन्ग स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR, सीएम ने कहा था-स्कूल प्रबंधन पर भी हो कार्रवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलाबॉन्ग स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR, सीएम ने कहा था-स्कूल प्रबंधन पर भी हो कार्रवाई

BHOPAL. भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल की बच्ची से बस में रेप के मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। महिला थाना पुलिस ने स्कूल के चेयरमैन नजम जमाल, डायरेक्टर ऑपरेशन फैजल अली, प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल और ट्रांसपोर्ट मैनेजर सैय्यद बिलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले सीएम शिवराज ने आपात बैठक में अफसरों को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।



सीएम शिवराज ने आपात बैठक में दिए थे निर्देश



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में आपात बैठक बुलाकर अफसरों को निर्देश दिए कि बिलाबॉन्ग स्कूल के दोषी ड्राइवर और आया के साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि समाज में ये संदेश नहीं जाए कि प्रभावशाली व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं होती। जनता में ये विश्वास मजबूत होना चाहिए कि सरकार है तो अपराधी छूटेंगे नहीं। इस बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।



बस के कैमरे बंद होने पर जताई नाराजगी



सीएम ने कहा कि भोपाल के एक निजी स्कूल की बस में बेटी के साथ हुई घटना विश्वास को हिला देने वाली है। माता-पिता अपने बच्चों को भरोसे पर स्कूल भेजते हैं। ये भरोसा बनाए रखना स्कूल प्रबंधन का दायित्व है। स्कूल बसों में चलने वाले स्टाफ का वेरिफिकेशन स्कूल प्रबंधन की जवाबदारी है। बच्चों को हम दरिंदों के हवाले नहीं छोड़ सकते। बस में सीसीटीवी कैमरे काम क्यों नहीं कर रहे थे। ये स्कूल प्रबंधन को देखना चाहिए था। स्कूल प्रबंधन का ये दायित्व भी है। निश्चित समय में कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे प्रबंधन अपनी जवाबदारी और दायित्व समझे।



बस ड्राइवर और स्टाफ का हो परीक्षण



सीएम ने कहा कि भोपाल के सभी स्कूलों के ड्राइवर और बसों में चलने वाले स्टाफ का परीक्षण हो। अपराधिक रिकॉर्ड और चारित्रिक रूप से दोषी व्यक्तियों को न रखा जाए। स्टाफ के प्रशिक्षण और कानूनी प्रावधानों के संबंध में कार्यशाला की जाए। इसके साथ ही बच्चों और पालकों में पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के संबंध में जागरुकता और जानकारी पर केन्द्रित प्रशिक्षण भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दिए जाएं।



ऐसी घटना पहले तो नहीं हुई, इसकी पड़ताल



पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने घटना पर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। देउस्कर ने बताया कि दोषी ड्राइवर के खिलाफ पहले से ही दो अपराध दर्ज हैं। बस के अन्य बच्चों और उनके अभिभावकों को भरोसे में लेकर ये जानने की कोशिश भी की जा रही है कि किसी अन्य के साथ इस प्रकार की घटना तो नहीं हुई है। 


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Bhopal Billabong school case CM shivraj angry on school management Action will be taken on school management भोपाल बिलाबॉन्ग स्कूल केस सीएम शिवराज स्कूल प्रबंधन पर नाराज स्कूल प्रबंधन पर होगी कार्रवाई